Site icon News Sagment

Famous director Chander Hansraj Bahl passes away | मशहूर डायरेक्टर चंदर हंसराज बहल का निधन: हिंदी और गुजराती धारावाहिकों में काम किया, संगीतकार हंसराज बहल के बेटे थे

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मशहूर संगीतकार हंसराज बहल के बेटे चंदर हंसराज बहल का निधन हो गया है। उन्होंने कई हिंदी और गुजराती धारावाहिकों में बतौर डायरेक्टर काम किया था।

कई मशहूर फिल्मों में काम किया
चंदर हंसराज बहल ने साल 1983 में आई फिल्म ‘सुन मेरी लैला’, 1990 में आई ‘हुकूमत जट्ट दी’ और 2002 में रिलीज हुई ‘पिया का घर’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था।

चंदर हंसराज बहल दीपिका चिखलिया की डेब्यू फिल्म के डायरेक्टर थे
दीपिका चिखलिया ने सीरियल ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाया था। चंदर हंसराज बहल ने दीपिका की पहली फिल्म ‘सुन मेरी लैला’ डायरेक्ट की थी। इस फिल्म में दीपिका के अलावा राज किरण, टीपी जैन, बीरबल और मधु मल्होत्रा जैसे कलाकार भी नजर आए थे।

मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी काम किया था
चंदर हंसराज बहल ने मिथुन चक्रवर्ती की साल 1982 में आई फिल्म ‘सुन सजना’ का भी डायरेक्शन किया था।

कौन थे हंसराज बहल
हंसराज बहल हिंदी और पंजाबी फिल्मों के मशहूर म्यूजिक कंपोजर थे। उन्होंने अपनी हिंदी फिल्म की शुरुआत ‘जोहराबाई अंबालेवली’ से की थी। हंसराज बहल ने अपने चार दशक लंबे करियर के दौरान और लगभग 67 फिल्मों के लिए संगीत तैयार किए।

Exit mobile version