Falgun Purnima 2024 Kab hai Snan daan time first chandra grahan on 25 march purnima

Falgun purnima, Chandra Grahan 2024: फाल्गुन माह की पूर्णिमा 24 और 25 मार्च 2024 दोनों दिन रहेगी. पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन रंगों की होली खेली जाएगी. 25 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा पर साल का पहला चंद्र ग्रहण भी रहेगा.

पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान, लक्ष्मी-नारायण की पूजा का विशेष महत्व है लेकिन फाल्गुन पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण का साया रहेगा. चंद्र ग्रहण को अशुभ काल माना जाता है इस दौरान पूजा, पाठ, तीर्थ स्नान नहीं किए जाते. ऐसे में फाल्गुन पूर्णिमा पर स्नान-दान किस समय करना श्रेष्ठ होगा, यहां जानें

फाल्गुन पूर्णिमा 24 या 25 मार्च कब ? (Falgun Purnima 24 or 25 march 2024)

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 09.54 मिनट पर शुरु होगी. इस तिथि की समाप्ति 25 मार्च को दोपहर 12.29 पर होगी. ऐसे में फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत 24 मार्च को रखा जाएगा, क्योंकि पूर्णिमा का व्रत पूर्णिमा तिथि में चंद्रोदय वाले दिन रखते हैं. जबकि फाल्गुन पूर्णिमा का स्नान और दान 25 मार्च को होगा.

फाल्गुन पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण कब लगेगा ? (Chandra Grahan on Falgun Purnima)

25 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा पर साल का पहला चंद्र ग्रहण सुबह में 10 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगा, ग्रहण की समाप्ति दोपहर 03 बजकर 01 मिनट पर होगी. ये उपछाया चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत में दृश्यमान नहीं होगा, इसलिए इसका सूतक काल भी नहीं लगेगा. ऐसे में आप फाल्गुन पूर्णिमा पर स्नान-दान, पूजा बिना किसी अवरोध के कर सकते हैं.

फाल्गुन पूर्णिमा 2024 स्नान-दान मुहूर्त (Falgun Purnima 2024 Shubh muhurat)

स्नान-दान- सुबह 04.45 – सुबह 05.32 (25 मार्च)

सत्यनारायण पूजा समय – सुबह 09.23 – सुबह 10.55

उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र – 24 मार्च, सुबह 07.34 – 25 मार्च, सुबह 10.38

वृद्धि योग – 24 मार्च 2024, रात 08.34 – 25 मार्च 2024, रात 09.30

कहां दिखेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण 2024

साल का पहला चंद्र ग्रहण उत्तर और पूर्व एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, आर्कटिक और अंटार्कटिका के अधिकांश हिस्सों में दिखाई देगा.

Hindu Nav Varsh 2024: हिंदू नववर्ष कब से शुरू हो रहा है? इस बार क्या है विशेष, यहां जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *