Falgun month Vrat Festival 2024 List Mahashivratri holi kharmas amalaki ekadashi Date

Falgun Vrat Tyohar 2024: 25 फरवरी 2024 से फाल्गुन महीना शुरू हो रहा है. इस माह में भगवान कृष्ण, शिव, चंद्र देव की विशेष पूजा की जाती है. फाल्गुन में चारों ओर प्रेम और ऊर्जा का संचार होता है. फाल्गुन में महाशिवरात्रि, होली और फुलेरा जैसे महत्वपूर्ण पर्व मनाएं जाएंगे. आइए जानें फाल्गुन 2024 के व्रत त्योहार की लिस्ट

फाल्गुन माह 2024 व्रत त्योहार (Falgun Month 2024 Vrat Festival)

28 फरवरी 2024 (बुधवार) – द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी

इस दिन गणपति जी की पूजा विशेष मानी गई है. इसके प्रभाव से संतान को उन्नति प्राप्त होती है. व्यक्ति के समस्त संकटों का नाश होता है

1 मार्च 2024 (शुक्रवार) – यशोदा जयंती

इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और उनकी मंगल कामना के लिए व्रत करती हैं.ये त्योहार गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारतीय राज्यों में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाते हैं

3 मार्च 2024 (रविवार)- शबरी जयंती, भानु सप्तमी

मान्यता है कि इस दिन भगवान राम ने इनके झूठे बेर खाए थे. शबरी जंयती के दिन शबरी को देवी स्वरूप में पूजा जाता है, यह जयंती श्रद्धा एवं भक्ति द्वारा मोक्ष प्राप्ति का प्रतीक है.

4 मार्च 2024 (सोमवार) – जानकी जयंती

फाल्गुन कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन श्रीराम की पत्नी माता सीता का प्राकट्य हुआ था. मान्यता है कि इस दिन जो सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर राम-सीता की पूजा करती हैं उन्हें घर की सुख शांति, धन प्राप्ति और अपने पति की लंबी उम्र का वरदान मिलता है.

6 मार्च 2024 (बुधवार) – विजया एकादशी

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष में विजया एकादशी व्रत विजया प्राप्ति के लिए रखा जाता है. इसके प्रभाव से मनुष्य हर क्षेत्र में सफलता पाता है.

8 मार्च 2024 (शुक्रवार) – महाशिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण), मासिक शिवरात्रि, पंचक शुरू

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग में पहली बार शिव जी प्रकट हुए थे, वहीं मान्यता अनुसार इस दिन माता पार्वती और शिव जी विवाह के बंधन में बंधे थे. इस दिन शिव पूजा से वैवाहिक जीवन में सुख, संतान-धन प्राप्ति, विवाह योग्य जीवनसाथी पाने की कामना पूरी होती है.

10 मार्च 2024 (रविवार) – फाल्गुन अमावस्या

फाल्गुन अमावस्या के दिन पितरों की शांति के लिए तर्पण करना श्रेष्ठ माना गया है. इस दिन गंगा स्नान करने से आरोग्य मिलता है.

12 मार्च 2024 (मंगलवार) -फुलैरा दूज, रामकृष्ण जयंती

इस दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी फूलों की होली खेलते हैं. मान्यता है इस दिन राधा-कृष्ण की खास फूलों से पूजा करने से वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाता है.

13 मार्च 2024 (बुधवार) – विनायक चतुर्थी

14 मार्च 2024 (गुरुवार) –  मीन संक्रांति

मीन संक्रांति पर स्नान, दान, सूर्य देव की उपासना से साधक को तेज, बल, ऐश्वर्य और सुख प्राप्त होता है. साथ ही मीन संक्रांति से एक माह तक खरमास लग जाते हैं और खरमास की अवधि में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते.

20 मार्च 2024 (बुधवार) –  आमलकी एकादशी

आमलकी एकादशी वाले दिन स्वयं भगवान विष्णु मां लक्ष्मी के साथ आंवले के वृक्ष पर निवास करते हैं, यही वजह है कि इस दिन आमलकी के वृक्ष का पूजन और परिक्रमा करने से लक्ष्मीनारायण प्रसन्न होते हैं.

22 मार्च 2024 (शुक्रवार) – प्रदोष व्रत (शुक्ल)

24 मार् 2024 (रविवार) – होलिका दहन, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत

होलिका दहन अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व है. इस दिन होलिका की पूजा कर उसे दहन किया जाता है. होलिका की अग्नि वातावरण में शुद्धता लाती है. मान्यता है होलिका की अग्नि में कपूर डालने से पितृ दोष दूर होता है.

25 मार्च 2024 (सोमवार)-  होली (धुलेंडी), चैतन्य महाप्रभू जयंती, चंद्र ग्रहण

इस दिन रंगोत्सव देशभर में मनाया जाता है. होली पर एक दूसरे को रंग लगाकर खुशियां बांटी जाती है, इस साल होली पर साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है, हालांकि ये उपछाया चंद्र ग्रहण होगा जो भारत में दिखाई नहीं देगा.

Holi 2024: ब्रज में शुरू हुई होली, जानें 2024 में लठ्‌ठमार, छड़ीमार होली कब खेली जाएगी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *