Faf Du Plessis Hints Return International Cricket Could Play 2024 T20 World Cup Sat20 League Former South Africa Captain

Faf du Plessis Hints Return In International Cricket: SA टी20 लीग में चेन्नई फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर रहे RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्लेसिस ने कहा कि वह खुद को एक आखिरी मौका देना चाहेंगे. 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस एसए20 के आगामी सीजन में जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे तो उनकी कोशिश इस साल जून में होने वाले 2024 टी20 विश्व कप में एक बार फिर दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी करने पर होगी. 

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसिस एसए20 में चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी की अगुवाई करते हैं. प्लेसिस ने लीग की शुरुआत से पहले कप्तानों के संवाददाता सम्मेलन में टी20 विश्व कप के बारे में पूछे जाने पर सोमवार को कहा, “मैं खुद को एक आखिरी मौका देना चाहूंगा. यह पहले चोट से वापसी कर क्रिकेट खेलने के बारे में है.”

उन्होंने आगे कहा, “जाहिर है मेरे लिए अभी यह टूर्नामेंट सबसे महत्वपूर्ण चीज है. मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अच्छा क्रिकेट खेलूं. मेरे लिये यह खेल में बने रहने का शानदार समय है. हमारे लिए खेल में अभी भी शामिल रहने का बेहतरीन समय है. इसके बाद हम देखेंगे कि आगे क्या होता है.”

इससे पहले अपने बयान से मचा दी थी सनसनी 

कुछ समय पहले फाफ डु प्लेसिस ने खुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था, “मुझे विश्वास है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वापसी कर सकता हूं. हम पिछले कुछ सालों से इस बारे में बात कर रहे हैं. यह सिर्फ अगले साल होने वाले 2024 टी20 विश्व कप के लिए टीम के संतुलन पर है. यह निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जिसके बारे में हमने नए कोच के साथ बात की है.” बता दें कि प्लेसिस ने यह बयान दिसंबर 2023 में टी10 लीग के दौरान दिया था. 

यह भी पढ़ें…

Watch: भारत-मालदीव विवाद के बीच आखिर क्यों वायरल हो रहा है धोनी का यह वीडियो?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *