
FACT CHECK
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
देश में इन दिनों लोकसभा चुनावों की सरगर्मी है। इन चुनावों के लिए केंद्र की सत्ताधारी भाजपा अब तक 400 से अधिक नामों की घोषणा कर चुकी है। हाल ही में पार्टी ने बिहार की 17 सीटों पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा की। बिहार में इस बार पार्टी ने तीन मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है। बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे को भी उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। इस बीच, अश्विनी चौबे का रोने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे उनके टिकट कटने से जोड़ा गया है।