Exchange 2000 rupee note no need to worry RBI Issuing Offices how to exchange 2 thousand note process

Exchange 2000 Rupee Note: जब नोटबंदी हुई थी तो देशभर के करोड़ों लोगों ने घंटों तक लाइन में लगकर अपने पैसे एक्सचेंज करवाए थे. इसके बावजूद कई ऐसे लोग बच गए, जो पूरी तरह के अपना पैसा नहीं बदलवा पाए. इनमें से ज्यादातर लोग ऐसे थे, जिन्हें पता ही नहीं था कि घर के किसी कोने में एक हजार या पांच सौ के पुराने नोटों वाला कैश पड़ा है. बाद में जब ये कैश मिला तो लोग मायूस हो गए. 

कुछ महीने पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से दो हजार का नोट भी वापस लिया गया, सभी को इसके लिए वक्त दिया गया था और आखिरी तारीख भी तय की गई थी. अब कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें घर पर दो हजार के नोट मिल रहे हैं, उनके मन में सवाल है कि आखिर वो अब क्या करें. हम आपको आज इसी सवाल का जवाब बता रहे हैं. 

बदले जा सकते हैं नोट
दरअसल अक्टूबर 2023 में ही बैंकों में दो हजार रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन खत्म हो चुकी है, ज्यादातर लोगों ने अपने दो हजार के नोट जमा करवा दिए और उसके बदले दूसरे नोट ले लिए. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें सफाई के दौरान या फिर किसी किताब के अंदर रखे दो हजार के नोट अब मिले हैं. ऐसे लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि दो हजार के नोट अब भी लीगल टेंडर हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ये जानकारी दी गई है. यानी आपके पास अगर कोई नोट बचा है तो आप उसे बदल सकते हैं. 

कैसे बदले जाएंगे नोट?
लोग अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 19 शहरों के कार्यालयों में दो हजार रुपये के नोट को बदल सकते हैं या फिर अपने खाते में जमा करवा सकते हैं. इसके अलावा आप आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म भी भर सकते हैं, जिसे आपको पोस्ट करना होगा. आप एक बार में 20 हजार रुपये तक एक्सचेंज करवा सकते हैं. तो अब अगर आपको दो हजार का नोट मिले तो इसे देखकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. 

ये भी पढ़ें – Traffic Challan: क्या आपको पता है कि आपके कितने चालान कट चुके हैं? ऐसे आसानी से करें चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *