Esha Deol Divorces | ईशा देओल का हुआ तलाक, शादी के 11 साल बाद भरत तख्तानी से हुई अलग

Esha Deol Separation With Bharat Takhtani After 11 Years Of Marriage

Loading

नवभारत डिजिटल टीम: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी ने शादी के 11 साल बाद अलग होने की पुष्टि की है। इस जोड़े ने 2012 में मुंबई के इस्कॉन मंदिर में एक सादे समारोह में शादी की थी, जिसमें उनके करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए।

दिल्ली टाइम्स के अनुसार, ईशा और भरत ने मंगलवार को  जारी किए गए एक संयुक्त बयान में कहा, “हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमारे जीवन में इस बदलाव के माध्यम से, हमारे दो बच्चों का सर्वोत्तम हित और कल्याण हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और रहेगा। हम इस बात की सराहना करेंगे कि हमारी गोपनीयता का सम्मान किया गया है।”

 

 

उल्लेखनीय है कि दोनों के अलग होने की अफवाहें पिछले साल के अक्टूबर महीने से शुरू हुईं थी जब वह हेमा मालिनी के 75वें जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं हुए थे। हाल ही में Reddit के एक यूजर ने दावा किया कि भरत अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बेंगलुरु में रहते हैं। ईशा और भरत को दो बेटे हैं। इनमें से राध्या का जन्म 2017 में और मिराया का जन्म 2019 में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *