मुंबई: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ का जलवा अब भी लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। इसके गाने ‘जलाल कुडू’ लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और सोशल मीडिया पर इसके खूब मीम्स बन रहे हैं। अब ईशा देओल ने भाई बॉबी के इस डांस स्टेप्स को रीक्रिएट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है। उस डांस वीडियो में इशा देओल अपनी क्लास या ग्रुप में डांस की रिहर्सल करती नजर आ रही है। ईशा ने जो डांस शेयर किया है उसके साथ गाना प्ले हो रहा है ‘जमाल कुडू’, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में भी लिखा है कि, ‘बॉबी देओल आप बेस्ट हो।’ ईशा देओल ने कैप्शन लिखा है कि, ‘डांस रिहर्सल क्योंकि ये शो टाइम है।’ इसके आगे सवाल किया है कि, ‘बताओ मैं कौन से गाने पर डांस कर रही हूं। ये आप हुक स्टेप से जान सकते हैं।’
यह भी पढ़ें
बता दें कि ईशा देओल अपने सौतेले भाइयों सनी और बॉबी देओल की हौसला अफजाई में हमेशा आगे ही रहती हैं। सनी की पिछली फिल्म ‘गदर 2’ के लिए भी एक सक्सेस पार्टी का आयोजन कर ईशा ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। उनकी इस पार्टी में सनी और बॉबी ने जमकर ठुमके भी लगाए थे।