English pacers bundled out West Indies for 121 runs james anderson, gus atinkson, joe root | इंग्लिश पेसर्स ने वेस्टइंडीज को 121 रन पर समेटा: पहले दिन इंग्लैंड को 68 रन की बढ़त, डेब्यू पर एटकिंसन ने 7 विकेट लिए; क्रॉली-पोप की फिफ्टी

स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गस एटकिंसन ने 12 ओवर में 45 रन देकर 7 विकेट लिए। - Dainik Bhaskar

गस एटकिंसन ने 12 ओवर में 45 रन देकर 7 विकेट लिए।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड ने 68 रन की लीड ले ली हैं। जो रुट 15 और हैरी ब्रूक 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। यह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के करियर का अंतिम मैच है।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 41.4 ओवर में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू कर रहे गस एटकिंसन ने 7 विकेट लिए। वेस्टइंडीज के 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। जबकि 2 खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 40 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रन बना लिए। पहली पारी में बढ़त के आधार पर इंग्लैंड 68 रन से लीड कर रही हैं।

डेब्यू पर गस एटकिंसन के 7 विकेट
शानदार बॉलिंग करते हुए एटकिंसन ने किसी भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया। उन्होंने सबसे पहला विकेट अपने पहले और पारी के 11वें ओवर में कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट का निकाला। उन्होंने ब्रेथवेट को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद 15वें ओवर में किर्क मैकंजी को 1 रन पर आउट किया। 35वें ओवर में गस एटकिंसन ने ड्रीम डेब्यू करते हुए एक ओवर में 3 विकेट निकाले। उन्होंने दूसरी बॉल पर एलिक एथानाजे, तीसरी बॉल पर होल्डर और पांचवीं बॉल पर सिल्वा को आउट किया। इसके बाद 38वें ओवर में 2 विकेट निकाले। उन्होंने इस ओवर की पहली बॉल पर अलजारी जोसेफ को और तीसरी बॉल पर शमार जोसेफ को आउट किया। इस तरीके से उन्होंने 12 ओवर में 45 रन देकर 7 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 5 मेडन भी डाले।

डेब्यूटंट मिखाइल लुई ने सर्वाधिक 27 रन बनाए
वेस्टइंडीज की ओर से डेब्यू कर रहे सलामी बल्लेबाज मिखाइल लुई ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। एलिक एथानाजे ने 23 और केवेम हॉज 24 को भी अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वे उसको बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।

जैक क्रॉली और ओली पोप की साझेदारी
पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही उन्होंने अपना पहला विकेट 8वें ओवर में बेन डकेट के रूप में गवायां। बेन को जेडेन सील्स ने विकेटकीपर सिल्वा के हाथों साथ कराया। इसके बाद जैक क्रॉली और ओली पोप ने पारी संभाली और मिलकर 116 बॉल पर 94 रन जोड़े। तेज कमबैक करते हुए जैक क्रॉली ने इस साझेदारी में 29 और ओली पोप ने 57 रन जोड़े। पहले दिन के स्टंप्स होने तक जो रुट और हैरी ब्रूक क्रीज पर मौजूद है। दोनों के बीच 36 रन की साझेदारी हो चुकी हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से जेडेन सील्स ने 2 और जेसन होल्डर ने 1 विकेट लिए है।

जैक क्रॉली ने 76 रन बनाए
पहला विकेट गिरने के बाद जैक क्रॉली ने शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने इंग्लैंड को सधी शुरुआत दिलाते हुए शानदार 76 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके लगाए। उन्हें जेडेन सील्स ने बोल्ड कर दिया।

ओली पोप की फिफ्टी
शानदार फॉर्म में चल रहे पोप ने तेजी से खेलते हुए फिफ्टी लगाई। उन्होंने 74 बॉल पर 57 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए। जेसन होल्डर ने उन्हें बोल्ड करके उनके और क्रॉली के बीच की साझेदारी को तोडा।
जेम्स एंडरसन का अंतिम मैच
टेस्ट के पहले दिन 41 साल के जेम्स एंडरसन ने 10.4 ओवर की शानदार गेंदबाजी की और 1 विकेट लिया। इस दौरान उन्होंने 3 मेडन डाले। उन्होंने जेडेन सील्स को LBW आउट किया। एंडरसन और गस एटकिंसन के अलावा क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिए।

जेम्स एंडरसन के अंतिम मैच के यादगार पल…

1. एंडरसन ने टीम को लीड किया

एंडरसन मैच से पहले इमोशनल दिखें।

एंडरसन मैच से पहले इमोशनल दिखें।

जेम्स एंडरसन को बेन स्टोक्स ने मैच शुरू होने से पहले टीम लीड करने को कहा। यहां वो इमोशनल नजर आए। इस समय जेम्स की उपलब्धियों के बारे में बताया जा रहा था।
2. एंडरसन के बेटीयों ने बेल रिंग कर मैच शुरू किया

एंडरसन की दोनों बेटी लोला, रूबी एंडरसन और उनके पैरेंट्स।

एंडरसन की दोनों बेटी लोला, रूबी एंडरसन और उनके पैरेंट्स।

मैच स्टार्ट होने से पहले एंडरसन की दोनों बेटी लोला और रूबी एंडरसन ने लॉर्ड्स की ऐतिहासिक बेल को बजाकर मैच की शुरुआत की। इस समय स्टेडियम में एंडरसन की पत्नी डैनिएला और पैरेंट्स माइकल एंडरसन और कैथरीन एंडरसन मौजूद थे।

3. एंडरसन का शानदार एक्शन

जेम्स एंडरसन अब तक अपने टेस्ट करियर में 701 विकेट ले चुके हैं।

जेम्स एंडरसन अब तक अपने टेस्ट करियर में 701 विकेट ले चुके हैं।

जेम्स एंडरसन का ये वो शानदार एक्शन हैं। जिसे हर बॉलर अपनाना चाहता हैं। स्विंग के मामले में एंडरसन दुनिया के सबसे बड़े बॉलर हैं। उन्होंने आज के मैच के पहले दिन जेडेन सील्स को आउट किया।

एक नजर जेम्स एंडरसन के करियर पर…
सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैच के बाद सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले जेम्स एंडरसन ने इस साल की शुरुआत में भारत दौरे पर अपने 700 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। एंडरसन ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 188 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 349 पारियों में 26.53 की औसत और 2.79 की इकोनॉमी से 701 विकेट हासिल किए हैं।

41 साल के जेम्स एंडरसन जिस टीम में अभी खेल रहे हैं उसमें कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो जब जिमी ने अपना करियर की शुरुआत तब तक पैदा भी नहीं हुए थे। जब जिमी ने अपना डेब्यू किया था तब शोएब बशीर पैदा भी नहीं हुए थे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *