England Team With Dalai Lama | धर्मशाला टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने की दलाई लामा से मुलाकात- देखें फोटो

England Team With Dalai Lama IND vs ENG 5th Test

दलाई लामा के साथ इंग्लैंड की टीम (PIC Credit: X)

Loading

धर्मशाला: भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम (England Team) के कुछ सदस्यों ने भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) की पूर्व संध्या पर बुधवार को तिब्बती (Tibetan) आध्यात्मिक नेता दलाई लामा (Dalai Lama) से उनके मैक्लोडगंज स्थित आवास पर मुलाकात की।   

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शांति के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता दलाई लामा के साथ टीम के सदस्यों की एक तस्वीर पोस्ट की। ईसीबी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर कहा, ‘‘माननीय दलाई लामा से मिलना एक अविश्वसनीय सम्मान है। इंग्लैंड के खिलाड़ी और प्रबंधन धर्मशाला के मैकलोडगंज में उनसे उनके आवास पर मिले।”

यह भी पढ़ें

टीम के सदस्यों में जैक क्रॉउली, टॉम हार्टले, डैन लॉरेंस, ओली पोप, गस एटकिंसन और सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक। गुरुवार से धर्मशाला में शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले इंग्लैंड पांच मैच की श्रृंखला में 1-3 से पीछे है। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने अंतिम टेस्ट की एकादश में तेज गेंदबाज मार्क वुड को ओली रॉबिन्सन की जगह शामिल किया है। 

(एजेंसी) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *