Last Updated:
20 जून से शुरु होने वाली सीरीज से पहले इंग्लैंड के उप कप्तान ने माइंडगेम खेलना शुरु कर दिया है. ओली पोप जो टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं उन्होंने कहा कि भारत की मौजूदा टीम युवा है और उनमें टैलेंट की भी कोई कमी नहीं…और पढ़ें

इंग्लैंड के उपकप्तान पोप ने शुरु किया टीम इंडिया के साथ माइंड गेम
हाइलाइट्स
- इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप ने भारतीय टीम पर मानसिक दबाव डाला.
- विराट कोहली की अनुपस्थिति भारतीय टीम के आत्मविश्वास को प्रभावित कर सकती है.
- भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून 2025 से लीड्स में शुरू होगी.
नई दिल्ली. तूफान से पहले जैसे लहरें संकेत देने लगती है वैसे ही किसी भी सीरीज के शुरु होने से पहले बयानबाजी इस बात की तरफ इशारा कर देती है कि मैदान पर माहौल कितना गर्म होने वाला है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज 20 जून 2025 से लीड्स में शुरू हो रही है. मुकाबले से पहले ही इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप ने भारतीय टीम पर मानसिक दबाव बनाना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि भारतीय टीम में युवा टैलेंट जरूर है, लेकिन इस बार विराट कोहली का ना होना टीम के आत्मविश्वास और मैदान पर आक्रामक शैली को सीमित कर सकती है.
टीम बिना कोहली बंदूक बिना गोली
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लिश बल्लेबाजी को मजबूती देने वाले पोप ने यह भी कहा कि भारतीय टीम में युवा टैलेंट की कोई कमी नहीं है और खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, लेकिन इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी भी इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.ओली पोप ने इंटरव्यू में आगे बात करते हुए इस सीरीज को इंग्लैंड के लिए आगामी एशेज की तैयारी का अहम हिस्सा बताया. उन्होंने कहा, “हमारे लिए भारत के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज खेलने का एक बेहतरीन समय है. पिछले साल हमने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले खेले थे, लेकिन भारत जैसी टीम के खिलाफ खेलने से हमारी तैयारियों को और मजबूती मिलेगी. एशेज भी आने वाली है और उससे पहले यह शानदार टेस्ट होगा. भारत ने इंग्लैंड दौरे के लिए एक युवा टीम का चयन किया गया है. भारत के दिग्गज और अनुभवी विराट और रोहित शर्मा इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
राहुल द्रविड़ की अगुआई में भारत ने इंग्लैंड में पिछली बार 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके बाद 2011, 2014 और 2018 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि 2021-22 की टेस्ट सीरीज ड्रॉ हो गई थी. इस बार भी एक्सपर्ट्स का मानना है कि अनुभवी खिलाड़ियों की कमी के कारण भारत की इस सीरीज में जीत की राह आसान नहीं होने वाली है.हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारतीय टीम अभी भी इंग्लैंड को हरा सकती है. उन्होंने कहा कि अगर टीम की बल्लेबाजी ने स्कोरबोर्ड पर रन लगाया और बुमराह के साथ तेज गेंदबाज फिट रहकर पूरी सीरीज खेलते हैं, तो भारतीय टीम यह सीरीज जीत सकती है. बहरहाल सीरीज का चाहे तो रिजल्ट हो भारत के युवा खिलाड़ियों के पास टेस्ट में बेस्ट साबित करने का बेहतरीन मौका है.
.