End Of Hamas In Gaza Is Israeli Pm Benjamin Netanyahu Goal – Amar Ujala Hindi News Live – हमास का अंत नेतन्याहू का लक्ष्य:हिटलर के किताब की अरबी प्रति दिखाई, कहा

End of Hamas in gaza is Israeli PM Benjamin Netanyahu goal

हिटलर के किताब की अरबी प्रति दिखाते हुए नेतन्याहू।
– फोटो : Twitter

विस्तार


इस्राइल और हमास के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है। अब तक दोनों पक्षों के 26 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी अधिकारी युद्ध को रोकने और हमास से बंधकों की रिहाई पर जोर दे रहे हैं। इस पर इस्राइल का कहना है कि सभी समस्याओं का एकमात्र रास्ता है हमास का खात्मा। बता दें, प्रधानमंत्री सहित इस्राइल के शीर्ष अधिकारियों ने कई बार शपथ ली है कि वह हमास के खात्मे तक शांत नहीं रहेंगे।

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने एडॉल्फ हिटलर की किताब मीन कैम्फ की एक अरबी प्रति दिखाई। उन्होंने कहा कि यह किताब इस्राइली सैनिकों को गाजा के लोगों के घरों से बरामद हुईं हैं। जब इस्राइल गाजा में आंतकियों को खत्म कर देगा तो यहूदी विरोधी शिक्षाएं भी खत्म हो जाएंगी। अगर हम नए नाजी यानी कि हमास के आंतकियों को खत्म नहीं कर देते तो एक बार फिर नरसंहार हो सकता है। खूफिया एजेंसी के निदेशक विलियम बर्न्स बंधकों की रिहाई की बात करने के लिए तैयार हैं। नेतन्याहू ने कहा कि मैंने अपने रक्षा और वित्त मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि एक योजना बनाएं, जिससे हमारे रक्षा उद्योग को मजबूती मिल सके। 

इस्राइल ने की आलोचना

एक दिन पहले जारी हुए अतंरराष्ट्रीय अदालत के फैसले की नेतन्याहू ने अलोचना की थी। उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि हम अपने लोगों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे लोगों और देश की सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक कदम होंगे हम उठाएंगे। हर देश की तरह इस्राइल को भी अपनी अखंडता की रक्षा करने का बुनियादी अधिकार है। इस्राइल फलस्तीनियों के खिलाप नरसंहार कर रहा है, यह दावा सरासर गलत है। यह अपमानजनक है। 

हमले के यह तीन कारण

हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *