Emraan Hashmi in South Industry | इमरान हाशमी ने पकड़ी साउथ की राह, इस फिल्म में आएंगे नजर!

इमरान हाशमी ने पकड़ी साउथ की राह, इस फिल्म में आएंगे नजर!

Loading

मुंबई: बॉलीवुड में आज हर कलाकार कामयाबी के लिए साउथ की फिल्मों का रुख कर रहा है। उन्हीं के नक्शे-कदम पर चलते हुए आखिरकार इमरान हाशमी ने भी साउथ की राह पकड़ ही ली। खबर है कि इमरान हाशमी पैन इंडियन की जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘गुडाचारी 2’ में नजर आएंगे।

‘टाइगर 3’ में खतरनाक भूमिका निभाने वाले इमरान हाशमी आगामी स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘गुडाचारी 2’ में नजर आएंगे। खबरों की मानें तो इमरान हाशमी फिल्म में अदिवी शेष के साथ समानांतर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, लेकिन चर्चा है कि वह इसमें कोई नकारात्मक भूमिका नहीं निभा रहे हैं। फिल्म के निर्माता इस कोलैबोरेशन को लेकर काफी उत्साहित हैं, वहीं निर्माताओं का मानना है कि इमरान के शामिल होने से फिल्म को देशभर में लोकप्रियता मिलेगी।

यह भी पढ़ें

शशि किरण टिक्का द्वारा निर्देशित 2018 की तेलुगू फिल्म ‘गुडाचारी’ काफी सफल रही थी। इस फिल्म को साउथ में जबरदस्त सफलता मिली थी। फिल्म में शोभिता धूलिपाला, जगपति बाबू और प्रकाश राज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस बार इसमें इमरान के साथ नसीरुद्दीन शाह, विजय राज समेत कई जाने-माने चेहरे नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *