Emraan Hashmi Birthday:जानें इमरान ने क्यों बदला था अपना नाम

Emraan Hashmi Birthday: इमरान हाशमी का आज 45वां जन्मदिन है. इमरान ने कई सारी सुपरहिट फिल्में दी है, जैसे मर्डर, राज 3, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई.

Emraan Hashmi 11
Emraan hashmi birthday: इस वजह से नाम बदलकर इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में किया था डेब्यू, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें 9

अपने 20 साल के लंबे करियर में इमरान हाशमी ने लगभग 40 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हर जॉनर की फिल्मों में अपना रोल बखूबी निभाया है.

Emraan Hashmi 4
Emraan hashmi

अपने 20 साल के लंबे करियर में इमरान हाशमी ने लगभग 40 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हर जॉनर की फिल्मों में अपना रोल बखूबी निभाया है.

Emraan Hashmi
Emraan hashmi

इमरान हाशमी कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे. वो एक्टिंग की फील्ड में अचानक ही आए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरन बताया था कि उन्हें कैमरा फेस करने से बहुत डर लगता था.

Emraan Hashmi 3
Emraan hashmi

उन्हें लोगों से जज होने का डर था, वो समझते थे कि वो एक्टिंग के लिए अभी तैयार नहीं है और इसी डर के कारण इमरान हाशमी ने अपना नाम बदलकर फरहान हाशमी कर लिया था, क्योंकि उन्हें किसी पंडित ने ऐसा करने के लिए कहा था.

Emraan Hashmi 7
Emraan hashmi

इमरान ये जिंदगी का सफर नाम की एक फिल्म से साल 2001 में डेब्यू करने वाले थे, लेकिन उन्हें बाद में इस फिल्म से निकाल दिया गया. उसके बाद फिल्म फुटपाथ से इमरान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.

Emraan Hashmi 6
Emraan hashmi

इसके बाद उन्होंने अपना नाम फरहान से बदलकर फिर इमरान रख लिया. उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी. एक टाइम था जब हर किसी की जुबान पर सिर्फ इमरान के गाने हुआ करते थे.

Show Time 2 2
Show time

इमरान ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने से पहले 2002 की हॉरर फिल्म राज में असिस्टेंट निर्देशक के रूप में काम किया था. अभी हाल ही में उन्होंने शोटाइम नाम के वेब सीरीज में काम किया था.

Emraan Hashmi 5
Emraan hashmi

इमरान हाशमी को तीन फिल्मफेयर अर्वाडस मिल चुके है. फिल्मों के अलावा इमरान ने एक ऑटोबायोग्राफी भी लिखी की है जो उनके बेटे की बीमारी के बारे में है. उन्होंने साल 2006 में अपने बचपन के प्यार परवीन शाहनी से शादी की थी. और अभी उनका एक बेटा है.

Don 3: रणवीर सिंह की फिल्म डॉन 3 में विलेन बनने पर इमरान हाशमी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे कभी भी फिल्म…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *