Last Updated:
योगा ट्रेनर कविता अरोड़ा के अनुसार, खाली पेट योग करने से शरीर और मन पर अच्छा असर पड़ता है. खाने के बाद योग करने से गैस, एसिडिटी और अपच की समस्या हो सकती है.

हाइलाइट्स
- खाली पेट योग करने से शरीर और मन पर अच्छा असर पड़ता है.
- खाने के बाद योग करने से गैस, एसिडिटी और अपच की समस्या हो सकती है.
- योग करने से पहले 3 से साढ़े 3 घंटे का गैप देना जरूरी है.
हम अक्सर सुनते हैं कि योग करने का सबसे अच्छा समय सुबह खाली पेट होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों कहा जाता है? योग और हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब आप बिना कुछ खाए योग करते हैं तो इसका असर शरीर और मन, दोनों पर अच्छा पड़ता है. योगा ट्रेनर और योग4लाइफ की को-फाउंडर कविता अरोड़ा के अनुसार, योग करते समय हमारे पेट पर दबाव पड़ता है. अगर हमने खाना खाया हो और फिर योग करें, तो इस दबाव की वजह से खाने का हिस्सा ऊपर आ सकता है. इससे गैस, एसिडिटी और खट्टी डकार जैसी परेशानियां हो सकती हैं.
आयुर्वेद के जानकारों का भी यही मानना है कि खाने के बाद योग करने से दिक्कतें हो सकती हैं. खाने के बाद पेट में खून का प्रवाह पाचन के लिए हो जाता है. ऐसे में योग करने से पेट भारी लगता है, अपच की शिकायत हो सकती है और व्यक्ति असहज महसूस कर सकता है. हालांकि, एक्सपर्ट ये सलाह जरूर देते हैं कि खाने के बाद केवल वज्रासन कर सकते हैं, जिससे पाचन को फायदा होता है. बाकी योगासन करने के लिए कम से कम 3 से साढ़े 3 घंटे का गैप देना जरूरी है. उदाहरण के तौर पर अगर आपने दोपहर को 2 बजे खाना खाया है, तो योग करने का सही समय शाम 5 से 6 बजे के बीच होगा. इससे ना तो पाचन पर असर पड़ेगा और ना ही योग में कोई रुकावट आएगी. इसलिए अगली बार जब भी योग करें, तो ध्यान रखें कि पेट खाली हो. इससे ना केवल आप आसनों को बेहतर तरीके से कर पाएंगे बल्कि आपको इसका पूरा फायदा भी मिलेगा.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.