Elvish Yadav in jain mother crying ex girlfriend Kirti Mehra and Aly Goni supported him

Elvish Yadav Snake Venom Case : यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव इस वक्त जेल की सलाखों के पीछे हैं. एल्विश को सांप के जहर की तस्करी करने के इल्जाम में गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 17 मार्च को यूट्यूबर की रात जेल में बड़ी मुश्किलों का साथ कटी है. एक तरफ जहां बेटा जेल में बंद है तो वहीं उनकी मां का एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देख किसी का भी दिल पसीज सकता है. 

एल्विश की मां का रो-रोकर बुरा हाल
एल्विश यादव नोएडा की लुक्सर जेल में बंद हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एल्विश की पहली रात जेल में करवटे बदलते हुए कटी. उधर बेटे की बैचेनी देख मां का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एल्विश यादव की मां बिलख-बिलखकर रोती हुई नजर आ रही हैं. वहीं एल्विश की मां को उनके दोस्त कटारिया संभालते हुए नजर आ रहे हैं. मां का ऐसा हाल देख फैंस का दिल भी पसीज गया है. 



एल्विश का मां देख पसीजा अली गोनी का दिल

इतना ही नहीं एल्विश की मां के आंसू देख एक्टर अली गोनी का भी दिल टूट गया है. उन्होंने ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त किया है. एक्टर ने पोस्ट में लिखा है- एक वीडियो में एल्विश की मां को रोते हुए देखने के बाद मेरा दिल टूट गया. मुझे उम्मीद है कि वो जल्द से जल्द अपने बेटे से मिलेंगी और मुझे उम्मीद है कि वो भविष्य में इन सभी विवादों से दूर रहेगा. 



एक्स कीर्ति मेहरा ने सपोर्ट में लिखी ये बात

अली गोनी के अलावा एल्विश की एक्स गर्लफ्रेंड और यूट्यूबर कीर्ति  मेहरा ने भी एल्विश का सपोर्ट किया है. कीर्ति ने भी एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- कमजोर तेरा वक्त है , तू नहीं. इसके साथ उन्होंनें JusticeForElvish का हैशटैग भी दिया है. 



एल्विश यादव ने कबूला सच?

बता दें कि एल्विश यादव पर सांप के जहर की तस्करी का आरोप लगा था. लेकिन जेल जाने के बाद पूछताछ में सामने आया है कि एल्विश ने सच कबूल कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक एल्विश ने माना है कि सांप तस्करी में उनका हाथ था. हालांकि अभी कुछ भी कहां नहीं जा सकता है क्योंकि सच कबूलने की बात पर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है. 

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय को सताई अपने दिवगंत पिता की याद, तस्वीर शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *