नई दिल्ली37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

NHTSA ने बताया कि व्हीकल्स की वार्निंग लाइट्स पर दिए गए इनकरेक्ट फॉन्ट साइज की वजह से टेस्ला यह रिकॉल कर रही।
एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला अमेरिका में अपने 2.20 मिलियन यानी 22 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को रिकॉल कर रही है। यह किसी भी कंपनी की ओर से किया गया अब तक का सबसे बड़ा रिकॉल है।
इस वजह से व्हीकल्स को रिकॉल कर रही टेस्ला
नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने शुक्रवार (2 फरवरी) को बताया कि व्हीकल्स की वार्निंग लाइट्स पर दिए गए इनकरेक्ट फॉन्ट साइज की वजह से टेस्ला यह रिकॉल कर रही है। वार्निंग लाइट्स पर गलत फॉन्ट साइज के कारण क्रैश यानी दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।
2 महीने पहले अमेरिका में 20.3 लाख व्हीकल्स रिकॉल किए गए थे
वहीं 2 महीने पहले अमेरिका में 2.03 मिलियन यानी 20.3 लाख व्हीकल्स रिकॉल किए गए थे। यह उस समय का सबसे बड़ा रिकॉल था। तब ऑटोपायलट एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम में नए सेफगार्ड्स यानी सुरक्षा उपाय इंस्टॉल करने के लिए यह रिकॉल किया गया था। टेस्ला अपनी ऑटोनॉमस ड्राइविंग ऐड के लिए NHTSA की जांच के दायरे में है।
लेटेस्ट रिकॉल में टेस्ला के कई मॉडलों के व्हीकल्स शामिल हैं: NHTSA
NHTSA ने कहा कि लेटेस्ट रिकॉल में टेस्ला के कई मॉडलों के व्हीकल्स हैं। जिनमें मॉडल S, मॉडल X, 2017-2023 मॉडल 3, मॉडल Y और 2024 साइबरट्रक व्हीकल्स शामिल हैं।

समस्या को ठीक करने के लिए टेस्ला ने अपडेट जारी करना शुरू किया
NHTSA ने कहा, ‘छोटे फॉन्ट साइज वाली वार्निंग लाइट्स इंस्ट्रूमेंट पैनल पर क्रिटिकल सेफ्टी इंफॉर्मेशन को पढ़ना मुश्किल बना सकती है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।’ रेगुलेटर ने कहा कि टेस्ला ने इस समस्या को ठीक करने के लिए एक ‘ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट’ फ्री में जारी करना शुरू कर दिया है।
रिकॉल रिपोर्ट के अनुसार, यह अपडेट ब्रैक, पार्क और एंटीलॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) विजुअल वार्निंग इंडिकेटर्स के लेटर फॉन्ट साइज को बढ़ाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्ला के नए इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक और साइबरट्रक की जो यूनिट्स प्रोडक्शन में हैं, उनमें इस समस्या को ठीक करने के लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें…
एलन मस्क का ₹4.15 लाख करोड़ का पैकेज-प्लान रद्द: जज ने कहा- यह कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा पैकेज, एक्सट्रा सैलरी वापस करें मस्क

टेस्ला के CEO एलन मस्क का 50 बिलियन डॉलर (करीब ₹4.15 लाख करोड़) का पैकेज कोर्ट ने रद्द कर दिया है। चांसरी के डेलावेयर कोर्ट की जज ने मस्क के पैकेज कॉन्ट्रैक्ट को रद्द करते हुए कहा कि कंपनी इस बात पर काम करे कि मस्क अभी तक मिले अतिरिक्त वेतन को कैसे लौटाएंगे। पूरी खबर पढ़ें…