Elon Musk Vs Brazil Supreme Court Judge; Alexandre de Moraes | जर्मन जज ने X को बैन करने की धमकी दी: मस्क ने जज को हटाने की मांग की, कहा- इसने जर्मनी के संविधान और लोगों को धोखा दिया

रियो डी जनेरियो4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेस्ला, स्पेस एक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के ओनर एलन मस्क ने ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के एक जज ‘अलेक्जेंड्रे डी मोरेस’ को रिजाइन करने या सरकार की ओर से महाभियोग लाकर हटाने की मांग की है।

हाल ही में मोरेस ने X पर कुछ प्रभावशाली हस्तियों के अकाउंट ब्लॉक करने का आदेश दिया। ऐसा नहीं करने पर X का एक्सेस कटऑफ करने और फाइन लगाने की धमकी दी। जज ने कहा कि मस्क X का इस्तेमाल क्रिमिनल इंट्रूमेंटलाइजेशन यानी आपराधिक साधन के रूप में कर रहे हैं।

एलन मस्क ने कहा- सिद्धांत प्रॉफिट से ज्यादा मायने रखता है।’
इसके बाद मस्क ने अपने हैंडल से एक के बाद एक पोस्ट कर जर्मन जज पर हमले शुरू कर दिए। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा- जैसा कि डी मोरेस X का एक्सेस कट-ऑफ करने की धमकी दे रहे हैं, हम शायद ब्राजील में सभी रेवेन्यू खो देंगे और हमें वहां अपना ऑफिस भी बंद करना होगा। लेकिन सिद्धांत प्रॉफिट से ज्यादा मायने रखता है।’

मस्क बोले इस जज ने ब्राजील के संविधान और लोगों के साथ विश्वासघात किया है
एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘इस जज ने ब्राजील के संविधान और लोगों के साथ निर्लज्जतापूर्वक और बार-बार विश्वासघात किया है। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए या उन पर महाभियोग चलाया जाना चाहिए। ‘शर्म करो अलेक्जेंड्रे, शर्म करो।’

मस्क ने कहा, X सभी चीजों को पब्लिश करेगा जिसकी मांग अलेक्जेंड्रे ने की है।

मस्क ने कहा, X सभी चीजों को पब्लिश करेगा जिसकी मांग अलेक्जेंड्रे ने की है।

पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों का अकाउंट ब्लॉक किया किया गया था
ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने X पर कुछ अकाउंट्स के जरिए ‘गलत सूचना फैलाकर न्याय में बाधा डालने’ का आरोप लगा कर जांच शुरू की थी। इसके बाद कुछ X अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया था।

इन हस्तियों में से ज्यादातर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थक थे। लेकिन, X इन सभी अकाउंट्स को फिर से एक्टिव कर दिया। इसके बाद अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने इन अकाउंट्स को ब्लॉक करने या सेंसर करने का आदेश दिया था।

लेकिन, X ने ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके बाद X का इस्तेमाल आपराधिक साधन के रूप में करने का आरोप लगाकर कार्रवाई करने की धमकी दी थी।

जज बोले X ने न्यायिक आदेश का वायलेशन किया है
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, जज ने कहा X ने उन सभी ब्लॉक अकाउंट्स को रिएक्टिवेट करके न्यायिक आदेश का वायलेशन किया है। X को न्यायिक आदेशों की अवज्ञा करने से बचना चाहिए।’

2023 के चुनाव में अयोग्य घोषित हुए थे ब्राजील के 38वेंराष्ट्रपति
ब्राजील के राजनेता और रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर मेसियस बोल्सोनारो ने 2019 से 2022 तक ब्राजील के 38वेंराष्ट्रपति के रूप में काम किया था। मोरेस के नेतृत्व वाले TSE ने जेयर मेसियस बोल्सोनारो पर ब्राजील की चुनावी प्रणाली के बारे में गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया और इसलिए उन्हें 2023 के चुनाव में अयोग्य घोषित कर दिया गया।

इससे पहले डेलावेयर के जज से भीड़े थे मस्क

इससे पहले चांसरी के डेलावेयर कोर्ट की जज ने मस्क के 50 बिलियन डॉलर (करीब ₹4.15 लाख करोड़) पैकेज कॉन्ट्रैक्ट को कैंसिल कर दिया था और एक्सट्रा मिले सभी अमाउंट लौटाने का आदेश दिया था। इससे नाराज मस्क ने अपनी दो बड़ी कंपनियों न्यूरालिंक और स्पेस-एक्स को हटा लिया था।

यह खबर भी पढ़ें…

एलन मस्क का ₹4.15 लाख करोड़ का पैकेज-प्लान रद्द: जज ने कहा- यह कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा पैकेज, एक्सट्रा सैलरी वापस करें मस्क

टेस्ला के CEO एलन मस्क का 50 बिलियन डॉलर (करीब ₹4.15 लाख करोड़) का पैकेज कोर्ट ने रद्द कर दिया है। चांसरी के डेलावेयर कोर्ट की जज ने मस्क के पैकेज कॉन्ट्रैक्ट को रद्द करते हुए कहा कि कंपनी इस बात पर काम करे कि मस्क अभी तक मिले अतिरिक्त वेतन को कैसे लौटाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें…

मस्क ने स्पेस-X को भी डेलावेयर स्टेट से हटाया: 2700 किलोमीटर दूर टेक्सास शिफ्ट किया, पिछले हफ्ते न्यूरालिंक को हटाया था

अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क ने अपनी एक और कंपनी स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्पोरेशन यानी स्पेस-X को डेलावेयर स्टेट से हटाकर करीब 2700 किलोमीटर दूर टेक्सास शिफ्ट कर लिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *