- Hindi News
- Business
- Elon Musk Vs Brazil Govt | Brazil Twitter (X) Employees Safety Controversy
नई दिल्ली58 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मस्क पर X का क्रिमिनल इंट्रूमेंटलाइजेशन यानी आपराधिक साधन के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप है।
ब्राजील में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चल रही जांच के बीच कंपनी ने मालिक एलन मस्क ने कहा है कि वहां हमारे कर्मचारी सुरक्षित नहीं हैं। मस्क ने कहा कि हम अपने ब्राजीलियन एंप्लाइज को किसी सेफ जगह पर ले जाएंगे फिर पूरा डेटा डंप कर देंगे।
उन्होंने अपने X पोस्ट में लिखा, ‘उन्हें (X-कर्मचारी) बताया गया है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक अन्य पोस्ट में मस्क ने लिखा, ‘अलेक्जेंड्रे डी मोरेस (सुप्रीम कोर्ट के जज) ब्राजील के तानाशाह बन गए हैं। उन्होंने लूला (लुइज इंसियो लूला दा सिल्वा- ब्राजील के राष्ट्रपति) को पट्टे से बांध रखा है।’

मस्क बोले- जिसने भ्रष्टाचार की चिंता जताई उनका अकाउंट सस्पेंड करने को कहा
मंगलवार को मस्क ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट चाहता था कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार की चिंता जताई थी X उन सभी अकाउंट्स को सस्पेंड करे। लेकिन, वह (X) दिखावा करे कि इन लोगों के अकाउंट कंपनी के नियमों का उल्लंघन के चलते सस्पेंड किया गया है। हम जिस देश में काम करते हैं, वहां के कानूनों का पालन करते हैं, भले ही हम उनसे असहमत हों। लेकिन, इसके लिए ब्राजील के कानूनों का उल्लंघन करना आवश्यक है।’
मस्क बोले- जज एलेक्जेंड्रा पर भी मुकदमा होनी चाहिए
मार्सेल वैन हैटम नाम के एक X हैंडल ने अपने पोस्ट में एलन मस्क का समर्थन किया। मस्क ने इसे रिपोस्ट करते हुए लिखा, ‘कानून सब पर लागू होता है, एलेक्जेंड्रे पर भी। उसके अपराधों के लिए उन पर भी मुकदमा चलाया जाना चाहिए।’

सुप्रीम कोर्ट के जज को हटाने की मांग की थी
एक दिन पहले एलन मस्क ने ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज ‘अलेक्जेंड्रे डी मोरेस’ को हटाने की मांग की थी। मस्क चाहते हैं कि जज रिजाइन करें या सरकार की ओर से महाभियोग लाकर उन्हें हटाया जाए।
मस्क पर X का आपराधिक इस्तेमाल का आरोप
हाल ही में ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज मोरेस ने X को कुछ प्रभावशाली हस्तियों के अकाउंट ब्लॉक करने का आदेश दिया था। ऐसा नहीं करने पर एक्सेस कटऑफ करने और फाइन लगाने की धमकी दी थी।
जज ने कहा कि मस्क X का इस्तेमाल क्रिमिनल इंट्रूमेंटलाइजेशन यानी आपराधिक साधन के रूप में कर रहे हैं। इसके बाद से ही मस्क ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट और उसकी सरकार पर हमलावर हैं।
मस्क बोले- जज ने लोगों के साथ विश्वासघात किया
एक दिन पहले मस्क ने कहा था, ‘अलेक्जेंड्रे ने जो भी डिमांड की है और कैसे ये ब्राजील के कानून का उल्लंघन करती है, उसे X जल्द ही पब्लिश करेगा। इस जज ने ब्राजील के संविधान और लोगों के साथ निर्लज्जतापूर्वक और बार-बार विश्वासघात किया है। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए या उन पर महाभियोग चलाया जाना चाहिए। ‘शर्म करो अलेक्जेंड्रे, शर्म करो।’
जज बोले- X ने न्यायिक आदेश का उल्लंघन किया है
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, जज ने कहा, X ने उन सभी ब्लॉक अकाउंट्स को फिर से एक्टिव करके न्यायिक आदेश की अवज्ञा की है, उसे ऐसा करने से बचना चाहिए।’
डेलावेयर के जज से भी भीड़ चुके हैं मस्क
इससे पहले चांसरी के डेलावेयर कोर्ट की जज ने मस्क के 50 बिलियन डॉलर (करीब ₹4.15 लाख करोड़) के पैकेज प्लान को कैंसिल कर दिया था और एक्स्ट्रा मिले सभी अमाउंट को लौटाने का आदेश दिया था। इससे नाराज मस्क ने अपनी दो बड़ी कंपनियों न्यूरालिंक और स्पेस-एक्स को वहां से हटा लिया था।
यह खबर भी पढ़ें…
ब्राजीलियन जज ने X को बैन करने की धमकी दी: मस्क बोले- जज को हटाओ, इन्होंने ब्राजील के संविधान और लोगों को धोखा दिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज ‘अलेक्जेंड्रे डी मोरेस’ को हटाने की मांग की है। मस्क चाहते हैं कि जज रिजाइन करें या सरकार की ओर से महाभियोग लाकर उन्हें हटाया जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
यह भी पढ़ें…
मस्क ने स्पेस-X को भी डेलावेयर स्टेट से हटाया: 2700 किलोमीटर दूर टेक्सास शिफ्ट किया, पिछले हफ्ते न्यूरालिंक को हटाया था

अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क ने अपनी एक और कंपनी स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्पोरेशन यानी स्पेस-X को डेलावेयर स्टेट से हटाकर करीब 2700 किलोमीटर दूर टेक्सास शिफ्ट कर लिया है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…