नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एलन मस्क ने 4 सीटर रोडस्टर का अनाउंसमेंट 2017 में किया था।
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला अगले साल से ‘न्यू टेस्ला रोडस्टर’ इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू कर देगी। इस कार में 10 छोटे रॉकेट थ्रस्टर्स होंगे, जिसके चलते कार एक सेकेंड से भी कम समय में 0 से 60 mph (96.56 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार पकड़ लेगी।
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘इस तरह की कोई दूसरी कार कभी नहीं होगी, अगर आप इसे कार भी कह सकें।’ उन्होंने कहा कि कार का प्रोडक्शन डिजाइन पूरा हो गया है और साल के अंत तक इसे अनवील किया जाएगा।
मस्क बोले- हो सकता है ये कार उड़े भी
मस्क ने बताया कि इस कार को उनकी रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स और टेस्ला के कोलेबोरेशन में बनाया जा रहा है। मस्क ने दावा किया कि रॉकेट इंजन से कार का एसेलरेशन, स्पीड, ब्रेकिंग में सुधार होगा। हो सकता है ये कार उड़े भी।
अब तक का सबसे माइंड ब्लोइंग प्रोडक्ट डेमो होगा
मस्क ने कहा- ‘मुझे लगता है कि यह अब तक का सबसे माइंड ब्लोइंग प्रोडक्ट डेमो होगा।’ टेस्ला का पहला प्रोडक्ट, रोडस्टर स्पोर्ट्स कार थी जो उसने साल 2008 में लॉन्च की थी। अब नई रोड्सटर को लॉन्च किया जाएगा।

मस्क ने एक पोस्ट में लिखा, ‘आप अपने घर से ज्यादा टेस्ला रोडस्टर को पसंद करेंगे।’
मेरे पास सबसे अच्छी कार खरीदने का मौका था
मस्क ने एक अन्य पोस्ट में लिखा था कि 19 साल पहले मेरे पास अब तक की सबसे अच्छी कार मैकलेरन F1 या पालो ऑल्टो में घर खरीदने के बीच फैसला करना था। तब मैंने F1 और एक छोटा कोंडो खरीदा जो कार से काफी सस्ता था। नई टेस्ला रोडस्टर हर तरह से सभी गैस स्पोर्ट्स कारों से आगे निकल जाएगी।

4 सीटर रोडस्टर को 2017 अनाउंस किया था
टेस्ला ने बैटरी से चलने वाली 4 सीटर रोडस्टर को 2017 अनाउंस किया था। तब इसे 2020 में लॉन्च करने का प्लान था। लेकिन, इसके लॉन्च को पहले 2020 से 2021 उसके बाद 2023 में शिफ्ट किया गया था। मस्क ने 2023 में कहा था कि टेस्ला की नेक्स्ट जनरेशन रोडस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का प्रोडक्शन अगले साल शुरू होने की उम्मीद है।

यह खबर भी पढ़ें…
रिमेक नेवेरा बनी दुनिया की फास्टेस्ट रिवर्स-ड्राइविंग कार: 276 kmph की स्पीड से चलाई इलेक्ट्रिक कार, गोरान ड्रंडक ने तौड़ा 22 साल पुराना रिकॉर्ड

इलेक्ट्रिक हाइपर कार रिमेक नेवेरा रिवर्स में दुनिया में सबसे तेज चलने वाली कार बन गई है। रिवर्स-ड्राइविंग स्पीड का यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हो गया है, जिसे मंगलवार को क्रोएशिया के गोरान ड्रंडक जर्मनी के ऑटोमोटिव टेस्टिंग पापेनबर्ग सेंटर में बनाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…