Electric vehicles Price Hike Update; EV Subsidy Last Date | FAME-II Scheme | FAME सब्सिडी के साथ EV खरीदने का आज आखिरी मौका: कल से बढ़ जाएंगे दाम, अभी कंपनियां दे रही ₹3.15 लाख तक का डिस्काउंट

नई दिल्ली26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अगर आप कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज (31 मार्च) आपके पास सस्ते दाम में खरीदने का आखिरी मौका है। क्योंकि, 1 अप्रैल से EV की कीमतें बढ़ जाएंगी। दरअसल, फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी का आज आखिरी दिन है।

ऐसे में 31 मार्च तक जिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा, सरकार कंपनियों को उन गाड़ियों के लिए ही सब्सिडी देगी। इसके बाद फेम-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा और कंपनियों को अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत में इजाफा करना पड़ेगा। अभी इलेक्ट्रिक कार पर ₹3.15 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

कल से लागू होगी नई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम
हालांकि, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) कल से लागू हो जाएगी, जो 31 जुलाई 2024 तक वैलिड रहेगी। इस स्कीम के तहत EV कंपनियों को 3,72,215 इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए 500 करोड़ रुपए सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे।

नई स्कीम में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर (ई-रिक्शा/ई-कार्ट) और बड़े इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (L5 कैटेगिरी) शामिल हैं। इसमें इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर्स को शामिल किए जाने की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

स्टॉक क्लियर करने कंपनियां दे रहीं डिस्काउंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई कंपनियों के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का स्टॉक भरा पड़ा है। कंपनियां इस स्टॉक को क्लियर करने के लिए अपने व्हीकल पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। इनमें टॉर्क मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक बाइक क्रेटोस आर पर सबसे ज्यादा 37,500 रुपए तक का ऑफर दे रही है। वहीं, टाटा मोटर्स अपनी कारों पर 3.15 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

हम यहां आपको इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर कंपनियों की ओर से दिए जा रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं…

महंगी हो सकती हैं इलेक्ट्रिक गाड़ियां
नई योजना के तहत 1.50 लाख रुपए तक की कीमत वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर सब्सिडी को घटाकर 5,000 रुपए प्रति kWh किया गया है। इससे पहले FAME नियमों के तहत मंत्रालय शुरुआत में कंपनियों को सभी तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 15,000 रुपए प्रति kWh के हिसाब से सब्सिडी देता था।

1 जून 2023 से इसे घटाकर 10,000 रुपए प्रति kWh कर दिया गया। एक्स-फैक्ट्री मूल्य की अधिकतम सब्सिडी कैप को भी 40% से घटाकर 15% कर दिया गया था, जो नई स्कीम में भी जारी रहेगा।

कार एक्सपर्ट और यूट्यूबर, अमित खरे ने बताया कि कंपोनेंट्स के प्राइस पहले ही बढ़े हुए हैं और अब कंपनियों को सब्सिडी भी कम मिलेगी। EV कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं। हालांकि, अभी किसी ने भी ऑफिशियली जानकारी नहीं दी है।

अब तक 5,829 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के मकसद से केंद्र सरकार ने 2019 में फास्टर एडोप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी FAME योजना शुरू की थी। फेम-1 योजना के तहत 800 करोड़ रुपए और 2022 में फेम-2 के लिए 10 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे।

इसके बाद 20 फरवरी 2024 को इसे फेम-2 के लिए फाइनेंशियल आउटले को 1,500 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 11,500 करोड़ रुपए कर दिया गया था। फेम-II में अब तक लगभग 12 लाख टू-व्हीलर, 141,000 थ्री-व्हीलर और 16,991 4-व्हीलर्स की बिक्री पर सब्सिडी दे चुकी है। फेम-II योजना के तहत 5,829 करोड़ रुपए से अधिक की सब्सिडी दी गई है।

2023 में 15.3 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिकीं
देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड और सेल्स तेजी से बढ़ी है। खास तौर पर दोपहिया और तिपहिया सेग्मेंट में ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कुल सेल्स 2023 में 15.30 लाख यूनिट तक पहुंच गई है, जो 2022 में 10.2 लाख थी। ऐसे में कंपनियों का कहना है कि सरकार FAME सब्सिडी के तीसरे फेज को बढ़ाती तो इससे इंडस्ट्री को ग्रोथ करने में मदद मिलती।

2-3 साल में पेट्रोल और EV टू-व्हीलर के बराबर होगी कीमत
फाडा के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया के अनुसार, पेट्रोल टू-व्हीलर निर्माता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के मॉडल बढ़ा रहे हैं। अभी इनकी हिस्सेदारी करीब 5% है। 2-3 साल में कई गुना बढ़ जाएगी। कीमतें भी घटकर पेट्रोल दोपहिया के करीब आ सकती हैं।

वहीं आल्टियस ईवी-टेक के फाउंडर राजीव अरोरा के अनुसार, ई-दोपहिया की कीमत में 40% से ज्यादा लागत बैटरी की होती है। 5-6 माह में चाइनीज बैटरी की कीमतों में करीब 40% से 50% तक कमी आई है। इससे हमने पूरी प्रोडक्ट की रेंज की कीमतें 15% तक घटा दी हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *