electric car brand tipped to launch its first mobile polestar phone – Tech news hindi

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाला स्वीडिश ब्रांड, Polestar, अब स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में है। पोलस्टार, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Meizu के साथ साझेदारी में पहला मोबाइल फोन लॉन्च करेगा। दरअसल, दोनों ब्रांड एक ही पैरेंट कंपनी Geely शेयर करते हैं। फोन को चीन के MIIT सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जिससे इसका फर्स्ट लुक और कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। अपकमिंग फोन में क्या होगा खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

सामने आया Polestar Phone का फर्स्ट लुक

स्मार्टफोन को मिले MIIT सर्टिफिकेशन से फोन के डिजाइन सामने आ गया है। तस्वीरों से पता चलता है कि पोलस्टार फोन, Meizu 21 Pro स्मार्टफोन के जैसी डिजाइन के साथ आएगा। फोन के राइट साइड पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर लगे होंगे। फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, और तीनों कैमरों को वर्टिकल पोजीशन में अलग-अलग रिंग में रखा गया है। फोन के पिछले हिस्से में बीच में पोलस्टार लोगो और नीचे की तरफ पोलस्टार फोन ब्रांडिंग भी होगी। फोन के राइट साइड में एंटीना मार्किंग और Meizu ब्रांडिंग भी होगी।

डिजाइन से हिंट मिलता है कि पोलस्टार हाल ही में लॉन्च हुए Meizu 21 Pro स्मार्टफोन को रीब्रांड करेगा। बता दें कि, Meizu 21 Pro ब्रांड का आखिरी स्मार्टफोन था। Meizu ने हाल ही में स्मार्टफोन का निर्माण बंद करने की घोषणा की है और अब वह AI डेवलपमेंट पर फोकस कर रहा है।

अरे वाह! भारत में बस इतनी होगी Vivo V30 और Vivo 30 Pro की कीमत; देखें बजट

अपकमिंग Polestar Phone में क्या होगा खास

स्मार्टफोन के उपनाम की पुष्टि Google Play सपोर्टेड फोन लिस्ट के माध्यम से की गई थी। लिस्ट में उपस्थिति ने हिंट दिया कि पोलस्टार जल्द ही स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। ब्रांड को अपने ईवी के साथ ईजी इंटीग्रेशन में मदद करने के लिए पोलस्टार स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

अपकमिंग पोलस्टार फोन को Polestar 4 EV कार के लिए एक सहायक डिवाइस भी कहा जा रहा है। पोलस्टार ने एक झलक शेयर करते हुए पुष्टि की कि फोन में फ्लैट डिस्प्ले होगा और फ्रंट में बीचोंबीच एक पंच-होल कटआउट होगा। फोन को एक सपाट फ्रेम और सफेद शेड के साथ लॉन्च करने के लिए टीज किया गया है।

पोलस्टार फोन को f/1.9 अपर्चर और 23 मिमी फोकल लेंथ वाले प्राइमरी लेंस से लैस करेगा। फोन में f/2.4 अपर्चर वाला एक अल्ट्रावाइड लेंस और 70 मिमी फोकल लेंथ वाला एक टेलीफोटो लेंस भी होगा।

FREE में लगवाएं 100Mbps ब्रॉडबैंड, साथ 1500GB डेटा और कॉलिंग भी मुफ्त

Meizu 21 Pro की खासियत

बता दें कि, Meizu 21 Pro फोन 6.79-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 3192×1368 पिक्सेल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। एमोलेड पैनल LTPO 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1350 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है और इसे Meizu टाइटन ग्लास 2.0 प्रोटेक्शन मिलती है।

स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में OIS और f/1.9 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

सेंसर को f/2.4 अपर्चर वाले 13 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम वाले 10 मेगापिक्सेल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ जोड़ा गया है। फोन में 5050mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *