Election 2024 If you lost your voter card before elections then how to get details to cast your vote

Voter Card Misplaced: लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और अगले कुछ ही दिनों में चुनाव आयोग इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है, इसी दौरान चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. जिसके बाद कई तरह के काम पर पाबंदी होगी. चुनाव से पहले देशभर के तमाम वोटर्स के लिए भी चुनाव आयोग जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है. जिसमें उन्हें बताया जा रहा है कि कैसे वोट डालें और चुनावी प्रक्रिया में किस तरह अपनी भागीदारी निभाएं. 

खो गया है वोटर कार्ड तो क्या करें?
वोटर कार्ड का इस्तेमाल पहले काफी ज्यादा होता था, लेकिन जब से आधार कार्ड आया है इसका इस्तेमाल सिर्फ वोट देने के लिए ही ज्यादा होता है. हर जगह आधार कार्ड ही लोगों से मांगा जाता है और यही एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी काम करता है. यह वजह है कि कुछ लोग वोटर कार्ड को लेकर बेपरवाह हो जाते हैं और कई बार ये खो जाता है. आज हम आपको यही बता रहे हैं कि अगर आपका वोटर कार्ड खो गया है तो आप कैसे वोट डाल सकते हैं. 

  • आपको सबसे पहले गूगल पर वोटर आईडी सर्च करना होगा, इसके बाद पहला ऑप्शन वोटर्स सर्विस पोर्टल का आएगा.
  • इस पोर्टल पर क्लिक करें और इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें आपके सामने कई तरह के विकल्प आ जाएंगे. 
  • आपको सर्च इन इलेक्टोरल रोल पर क्लिक करना है. यहां आपके पास कई तरीके होंगे, जिनसे आप अपना वोटर आईडी कार्ड देख सकते हैं.
  • अगर आपके वोटर आईडी कार्ड पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो ये तरीका सबसे आसान होगा, आप मोबाइल नंबर और ओटीपी की मदद से अपना वोटर कार्ड देख सकते हैं. 
  • इसके बाद आपके वोटर आईडी कार्ड की पूरी डीटेल आपके सामने होगी, आप अपने एपिक नंबर से वोटर लिस्ट में अपना नाम दे सकते हैं. 

अब अगर आपके पोलिंग बूथ के लिए निकली वोटर लिस्ट में आपका नाम है तो आप अपना वोट डाल सकते हैं, ऐसे में आपको पोलिंग एजेंट पर्ची देंगे और आप इसी के जरिए वोटिंग कर सकते हैं. हालांकि इस दौरान अपने साथ एक पहचान पत्र जरूर रख लें. 

ये भी पढ़ें – PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में कितनी सब्सिडी दे रही है सरकार? आपकी जेब से कितना पैसा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *