
सिल्क से बना चूड़ीदार सलवार सूट आपको कम्पलीट रॉयल लुक देगा. साथ में नेट का दुपट्टा, कानों में हेवी ईयरिंग, लाइट मेकअप और सिंपल हेयर स्टाइल के साथ पैरो जुत्तियां जरूर पहनें.

आप इंडो-वेस्टर्न लुक ढूंढ रही हैं, तो क्रॉप-टॉप, गरारा और श्रग. यह थ्री पीस ड्रेस आपके लिए बेहतरीन विकल्प होने सकती हैं. इसके साथ आप न्यूड मेकअप और खुले कर्ली बाल आजमाएं.

आपको कुछ क्लासिक ट्राई करना है, तो इस तरह की घेरदार और गोटेवाली अनाकरली सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा पहनें. हाथों में चूड़ियां, कानों में झुमके, खुले बाल और पैरों में जुत्तियां आपको ईद रेडी कर देंगी. ध्यान रखें कि इसके साथ आप आंखों पर डार्क काजल जरूर लगाएं.

आपको ईद के दिन परफेक्ट क्लासिक और रॉयल लुक चाहिए, तो सारा अली खान की तरह आप भी बंद गला स्टाइल कमीज, चूड़ीदार और साथ में मैचिंग दुपट्टा पहनें. इसी के साथ कानों में हेवी ईयरिंग और माथे पर मांग टीका जरूर लगाएं. चाहें तो उंगलियों में कुछ स्टेटमेंट रिंग्स भी पहन लें. आंखों में सुरमा जरूर लगाएं.

ईद के दिन आपको सिंपल, कैजुअल लेकिन स्टाइलिश एथनिक चाहिए, तो सारा की तरह आप भी स्ट्रैपी अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं. गर्मियों के लिए फ्लोरल प्रिंट एक परफेक्ट ऑप्शन है. यह आपको आरामदायक भी रखेंगे और त्योहार के लिए स्टाइलिश भी बनाएंगे.

सिंपल शरारा और कुर्ता सेट आपको कभी परेशान और निराश नहीं करेगी. इस ड्रेस को आप ईद के बाद भी अन्य मौकों पर आराम से पहन सकती हैं.
Published at : 10 Apr 2024 09:20 PM (IST)
Tags :