Effect Of Fog Visible On More Than 250 Aircraft More Than 100 Trains Became Victims Of Delay – Amar Ujala Hindi News Live

Effect of fog visible on more than 250 aircraft More than 100 trains became victims of delay

कोहरे का असर ट्रेन और विमान की उड़ानों पर दिखा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। सुबह से ही धुंध की आवाजाही ने विमान और ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी। घने कोहरे की वजह से देश के कई हिस्सों में कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ा तो 250 से अधिक विमानों को परिवर्तित समय से चलाने की मजबूरी बन गई। ट्रेन संचालन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली आने-जाने वाली 100 से अधिक ट्रेनें देरी से चलीं। इनमे लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेन दो से छह घंटे की देरी से चली। इस वजह से मुसाफिरों को भी परेशान होना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *