Easy DIY AC Maintenance Tips to Beat the Heat and Lower Your Energy Bills

गर्मियां आने से पहले घर पर ही AC की सर्विसिंग करके बिजली के बिल में बचत कैसे करें, यहां जानें सरल उपाय.

गर्मियां आने से पहले घर पर ही AC की सर्विसिंग करके बिजली के बिल में बचत कैसे करें, यहां जानें सरल उपाय.

सुरक्षा सबसे पहले AC की सर्विसिंग शुरू करने से पहले सबसे पहला कदम है बिजली की सप्लाई काट देना. यह कदम बहुत जरूरी है क्योंकि यह आपकी और आपके AC की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.

सुरक्षा सबसे पहले AC की सर्विसिंग शुरू करने से पहले सबसे पहला कदम है बिजली की सप्लाई काट देना. यह कदम बहुत जरूरी है क्योंकि यह आपकी और आपके AC की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.

बाहरी यूनिट की सफाई अपने AC की बाहरी यूनिट को अच्छे से साफ करना न भूलें. इस यूनिट पर जमी धूल और गिरे पत्ते AC की कूलिंग को कमजोर कर सकते हैं. एक साफ ब्रश या नरम कपड़े से धूल हटाएं और अगर पत्तियां फंसी हों, तो उन्हें भी निकाल दें.

बाहरी यूनिट की सफाई अपने AC की बाहरी यूनिट को अच्छे से साफ करना न भूलें. इस यूनिट पर जमी धूल और गिरे पत्ते AC की कूलिंग को कमजोर कर सकते हैं. एक साफ ब्रश या नरम कपड़े से धूल हटाएं और अगर पत्तियां फंसी हों, तो उन्हें भी निकाल दें.

AC के फिल्टर्स की सफाई जरूरी है. अगर फिल्टर्स गंदे हो जाएं, तो हवा साफ नहीं होगी और AC ठंडा कम करेगा. फिल्टर्स को समय-समय पर साफ करने से हवा अच्छी रहती है और AC भी बेहतर काम करता है. यह आपके AC को लंबे समय तक अच्छे से चलाए रखता है.

AC के फिल्टर्स की सफाई जरूरी है. अगर फिल्टर्स गंदे हो जाएं, तो हवा साफ नहीं होगी और AC ठंडा कम करेगा. फिल्टर्स को समय-समय पर साफ करने से हवा अच्छी रहती है और AC भी बेहतर काम करता है. यह आपके AC को लंबे समय तक अच्छे से चलाए रखता है.

अपने AC की इनडोर यूनिट के आसपास की जगह को भी साफ सुथरा रखें. ध्यान दें कि वहां कुछ भी न हो जो हवा के प्रवाह को रोके. फर्नीचर, पर्दे या कोई अन्य सामान हवा के रास्ते में नहीं होना चाहिए. इससे AC बेहतर हवा दे पाएगा और कमरा जल्दी ठंडा होगा.

अपने AC की इनडोर यूनिट के आसपास की जगह को भी साफ सुथरा रखें. ध्यान दें कि वहां कुछ भी न हो जो हवा के प्रवाह को रोके. फर्नीचर, पर्दे या कोई अन्य सामान हवा के रास्ते में नहीं होना चाहिए. इससे AC बेहतर हवा दे पाएगा और कमरा जल्दी ठंडा होगा.

Published at : 13 Mar 2024 08:41 PM (IST)

Home Tips फोटो गैलरी

Home Tips वेब स्टोरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *