Earlier Saif was not a part of the film Kya Kehna | पहले फिल्म क्या कहना का हिस्सा नहीं थे सैफ: शूटिंग के एक दिन पहले कास्टिंग हुई थी, मेकर्स ने शूट के लिए कपड़े भी नहीं दिए थे

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

2000 की फिल्म क्या कहना में सैफ अली खान को प्रीति जिंटा के अपोजिट देखा गया था। इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से एक दिन पहले सैफ को कास्ट किया गया था। इतना ही नहीं, मेकर्स की तरह से उन्हें शूटिंग के वक्त कपड़े भी मुहैया नहीं कराए गए थे। उनसे कहा गया था कि वो घर से कपड़े लेकर आएं।

लास्ट मोमेंट पर हीरो ने फिल्म करने से मना किया, फिर चुने गए सैफ
हालिया इंटरव्यू में फिल्म के प्रोड्यूसर एस कुमार तौरानी ने बताया कि किस्मत के बदौलत यह फिल्म सैफ की झोली में जा गिरी थी। उन्होंने बताया कि पहले इसके लिए दूसरे एक्टर को कास्ट किया गया था लेकिन उसने शूटिंग शुरू होने के तुरंत पहले ही फिल्म छोड़ दी।

इधर फिल्म से जुड़ी सभी तैयारियां हो चुकी थीं। लेकिन हीरो के बिना शूट करना असंभव था। ऐसे में मेकर्स ने सैफ अली खान से मुलाकात की।

अपने पुराने कपड़ों में सैफ ने शूटिंग पूरी की
कुमार तौरानी ने आगे कहा- हम शाम को सैफ के घर गए। उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई गई जो उन्हें बहुत पसंद आई और उन्होंने इसमें काम करने के लिए हामी भर दी। हमने उनसे कहा कि हम कल से शूटिंग करेंगे। इस पर भी उन्होंने सहमति जताई। हम पहले ही उनके साथ फिल्म कच्चे धागे कर चुके थे और वे बहुत खुश थे।

चूंकि सैफ को अंतिम समय में कास्ट किया गया था इसलिए शूट के हिसाब से उनके कॉस्ट्यूम की तैयारी नहीं हो पाई थी। इस वजह से हमने उनसे कहा कि वे हमें अपने कपड़े दिखाएं जो उनके पास थे। फिर हमने उनके कपड़े चुने और कहा कि वो इन्हीं कपड़ों के साथ सेट पर आएं। फिर इस तरह फिल्म की शूटिंग शुरू हुई।

सैफ स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही
फिल्म क्या कहना में सैफ ने निगेटिव रोल प्ले किया था। करियर के शुरुआती दौर में ग्रे शेड किरदार निभाने पर क्रिटिक्स ने सैफ की बहुत तारीफ की थी। वहीं, प्रीति जिंटा और चंद्रचूड़ सिंह भी इसका हिस्सा थे।

सैफ स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन कुंदन शाह ने किया था। 2000 की यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी। हालांकि पहले तो फिल्म को दर्शकों का ज्यादा रिस्पांस नहीं मिला था। लेकिन बाद में फिल्म ने जबरदस्त कमाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *