
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (फाइल)
– फोटो : ANI
विस्तार
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। पर्थ में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की जमकर सराहना की। उन्होंने कोरोना महामारी (COVID) के दौर में भारत में हुई सकारात्मक पहल और गरीबों को मुफ्त राशन जैसी योजनाएं गिनाते हुए कहा कि कोरोना से उबरने में प्रोत्साहन की अहम भूमिका रही। विदेश मंत्री ने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही थी, उस समय भारत में सभी के मन में एक ही बात और भावना थी, किसी भी सूरत में इस संकट के समय को पीछे छोड़ना है। उन्होंने बीते एक दशक में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं।
#WATCH | Australia: Addressing the Indian Community in Perth, EAM S Jaishankar says, “… During COVID, people worked from home, but we worked three shifts a day from office, every day. We could do this because we were motivated. There was a drive, a sense that we had to find a… pic.twitter.com/tzdzY6Y4cj
— ANI (@ANI) February 10, 2024
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक रास्ता खोजने की जनभावना
डॉ जयशंकर ने कहा, कोविड-19 के दौरान, कई लोगों ने अपने घरों से काम (Work From Home) किया, लेकिन भारत में कर्मचारियों ने हर दिन कार्यालय जाकर तीन शिफ्ट में काम किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से उबरने के लिए देश में एक अभियान छिड़ा था। एक जनभावना थी कि हमें इस प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक रास्ता खोजना होगा। हम अपने लोगों को निराश नहीं कर सकते। विदेश मंत्री ने कहा कि कई देशों के पास भव्य दृष्टिकोण और बड़े बयान हो सकते हैं। दुनिया और भारत में एक बहुत महत्वपूर्ण अंतर यह है कि सबसे बड़ा विजन सबसे छोटा विवरण बन गया। समाज के अंतिम छोर तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचे, यह सुनिश्चित किया गया।