dunki shah rukh khan breaks silence on success of rajkumar hirani film says jeevan ki sachai ko dikhne slt | Dunki: शाहरुख खान ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा

शाहरुख खान ने डंकी की सफलता पर की बात

अभिनेता ने कहा कि जो व्यक्ति 33 वर्षों से लगातार काम कर रहा है, उसके लिए इतने लंबे समय तक पर्दे से दूर रहना नई बात थी. उन्होंने कहा ‘‘पहले, मेरी कुछ फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं, इसलिए मैंने सोचा कि मैं अच्छी फिल्में नहीं बना रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी फिल्मों से ज्यादा लोगों का यह प्यार ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी‘ के लिए था.’’ एक्टर ने कहा ‘‘पूरे भारत और बाहर के लोगों ने वास्तव में मुझे फिल्मों से ज्यादा अपने दिल में बसाया है और उन्होंने कहा है कि चार साल तक ब्रेक मत लो, दो से चार महीने ठीक हैं.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *