Due To Snowfall And Rain In Chamba There Was Jam On Six Roads Including Bharmour Pathankot Highway – Amar Ujala Hindi News Live

Due to snowfall and rain in Chamba there was jam on six roads including Bharmour Pathankot Highway

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश में बदले मौसम के चलते चंबा जिला के भरमौर, पांगी में हल्की बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई। इससे भरमौर-पठानकोट हाइवे समेत आधा दर्जन मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। वाहनों की रफ्तार थमने से देखते ही देखते छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गईं। मार्गों के बंद होने से अपने गंतव्यों की ओर निकले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

सूचना मिलने के बाद हाईवे और लोनिवि के कर्मियों की टीमों ने मौके पर पहुंचकर हाइवे और मार्ग बहाली का कार्य शुरू किया। वहीं, मूसलाधार बारिश के चलते पेड़ गिरने और ट्रांसफार्मर जलने से दर्जनों गांवों में अंधेरा पसरा रहा। वहीं, उपायुक्त चंबा मुकेश रैप्सवाल ने बताया कि पटरी से उतरी सेवाओं को पुनः बहाल करने के कार्यों में टीमें जुट गई हैं। जल्द व्यवस्था सुचारू होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *