DU Campus Placement: Delhi University Campus placement from April 24 internship opportunity also – DU Campus Placement : डीयू में कैंपस प्लेसमेंट 24 अप्रैल से, इंटर्नशिप का भी मिलेगा मौका, Education News

ऐप पर पढ़ें

दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर ने एक बार फिर कैंपस में प्लेसमेंट शुरू करने की घोषणा की है। 24 अप्रैल से प्लेसमेंट और इंटर्नशिप फेयर शुरू होगा। इस बारे में ज्वाइंट डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. हेना सिंह ने बताया कि कई कंपनियों ने प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए मेल किया है। कई और आने वाली हैं। कंपनियों के रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल फार्म जारी किया है। रजिस्ट्रेशन के लिए कंपनियां https://forms.gle/mi7AMXdjJfAhFwib9 इस पर सात अप्रैल तक आवेदन कर सकती हैं। कैंपस प्लेसमेंट से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी लेनी हो तो छात्र डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर की वेबसाइट https://dsw.du.ac.in/?page_id=328 देख सकते हैं या इस मेल आईडी placement@du.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

आईपीयू के छात्रों ने सीखी निर्देशन की बारीकियां

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मॉस कम्युनिकेशन के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को निर्देशक तरुण डुडेजा से निर्देशन की बारीकियां सीखीं। तरुण लोकप्रिय महिला प्रधान फिल्म धक धक के निर्देशक हैं। कैंपस में उन्होंने छात्रों के साथ फिल्मी दुनिया के अनुभव साझा किए। साथ ही नए लोगों के लिए फिल्मी दुनिया में उपलब्ध अवसर और चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया। एक उदाहरण देकर उन्होंने समझाया कि किसी बड़े बजट की फिल्म निर्माण यूनिट में एक हजार लोग होते हैं। सबका अलग-अलग काम निर्धारित है। इन अवसरों को पाने के लिए हमें निर्धारित सोच के दायरे से बाहर निकलना पड़ेगा। हमें यह समझना होगा कि फिल्म का मतलब सिर्फ अभिनय करना नहीं है। इस अवसर पर तरुण डुडेजा निर्देशित पहली लघु फिल्म लिसनर छात्रों को दिखाई गई। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने इस अवसर पर तरुण डुडेजा को आईपी यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र होने के लिए सम्मानित भी किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *