DTU Campus Placement : Delhi govt engineering college BTech student got 85 lakh salary package job offer – दिल्ली के नामी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को मिला 85 लाख रुपये का सैलरी पैकेज, Education News

ऐप पर पढ़ें

दिल्ली सरकार के दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) में प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान मार्च तक लगभग 1500 छात्रों को रोजगार मिल चुका है। इनमें इंजीनियरिंग और एमबीए प्रोग्राम के छात्र शामिल हैं। अतिरिक्त सॉफ्टवेयर एंड आईटी सर्विसेज की एक एमएनसी कंपनी ने डीटीयू के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र को 85.3 लाख रुपये का सालाना वेतन का ऑफर दिया है। 

डीटीयू के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट हेड प्रोफेसर डॉ. राजेश रोहिल्ला ने बताया कि जुलाई में प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू हुई थी। इस वर्ष मार्च तक लगभग डेढ़ हजार छात्रों को नौकरी के ऑफर प्राप्त हो चुके हैं। यह प्रक्रिया जून तक जारी रहेगी। जुलाई से लेकर अब तक डीटीयू का औसत वार्षिक वेतन पैकेज 15.7 लाख रुपये रहा है। सॉफ्टवेयर एंड आईटी सर्विसेज, फाइनेंशियल सर्विसेज, कोर इंजीनियरिंग की कंपनियां, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, टेक और कोर इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन जैसे क्षेत्र की कंपनियों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया। 

IIT के छात्र ने GATE में किया ऑल इंडिया टॉप, मोटे सैलरी पैकेज के साथ इस कंपनी में हो चुका है प्लेसमेंट

डीटीयू में बिना यूजीसी नेट व पीएचडी के प्रोफेसर बनने का मौका

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी डीटीयू में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 225 पदों पर भर्ती निकली गई है। इनमें प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस की 67 वैकेंसी है जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर की 158 वैकेंसी हैं। प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस वैकेंसी के लिए यूजीसी नेट और पीएचडी की डिग्री होना अनिवार्य नहीं है। डीटीयू विश्वविद्यालयों की पढ़ाई को स्किल से जोड़ने के लिए यूजीसी की प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस योजना के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती करने जा रहा है। डीटीयू वेबसाइट dtu.ac.in पर प्रोफेसर (पीओपी – प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस) और असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों तरह की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के नोटिफिकेशन अलग अलग जारी किए गए हैं। पीओपी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *