Site icon News Sagment

DOMS Industries IPO Subscribed 94 Times On Last Of Subscription DOMS IPO GMP

DOMS Industries IPO Subscribed 94 Times On Last Of Subscription DOMS IPO GMP

DOMS Industries IPO: स्टेशनरी कंपनी डॉम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ 93 गुना ओवरसब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है. आईपीओ में निवेश का आज आखिरी दिन था. संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कैटगरी 116 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों ने भी जमकर इस आईपीओ में हिस्सा लिया है. रिटेल निवेशकों को कोटा 70 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है. 

आवेदन का आज था आखिरी दिन 

डॉम्स इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी स्टेशनरी कंपनी है. कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिए 1200 करोड़ रुपये जुटाये हैं. 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए 750 – 790 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया गया था. आईपीओ 13 दिसंबर, 2023 को खुला और 15 दिसंबर आवेदन करने की आखिरी तारीख थी. आईपीओ में कंपनी ने 350 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए हैं. वहीं 850 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया गया है. 

निवेशकों का जोरदार रेस्पांस 

बीएसई पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक डॉम्स इंडस्ट्रीज ने आईपीओ में 47,80,001 शेयर्स संस्थागत निवेशकों के लिए जारी किए थे लेकिन कुल 55,43,40,644 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है और 116 गुना ये कैटगरी सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 23,89,999 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और 15,89,68,098 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है और ये कैटगरी 66.51 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए 15,93,33 शेयर्स जारी किए गए थे और कुल 11,10,05,100 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. ये कैटगरी कुल 69.67 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कर्मचारियों के लिए 74,0754 शेयर्स रखे गए और ये कुल 29.21 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 

20 दिसंबर को लिस्टिंग के आसार 

जिस प्रकार डॉम्स इंडस्ट्रीज को निवेशकों का रेस्पांस मिला और आईपीओ सब्सक्राइब हुआ है वे निवेशक बेहद भाग्यशाली होंगे जिन्हें शेयर्स अलॉट किए जायेंगे. 18 दिसंबर को निवेशकों को शेयर अलॉट कर दिए जायेंगे और 20 दिसंबर को आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की उम्मीद है. 

520 रुपये है जीएमपी 

ग्रे मार्केट में डॉम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ 520 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. 790 रुपये के इश्यू प्राइस वाले शेयर के स्टॉक एक्सचेंज पर 1110 रुपये करीब लिस्टिंग होने की उम्मीद है. यानि सफल निवेशकों को अपने निवेश पर 66 फीसदी के करीब रिटर्न मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें 

GST Rates: छात्रों के लिए जरुरी स्टेशनरी आईटम्स पर जीएसटी रेट घटाने का नहीं है कोई प्रस्ताव, सरकार ने संसद को बताया

Exit mobile version