
पिछले कुछ सालों में कुत्तों के काटने के मामले खूब बढ़े हैं, ऐसे में पालतू कुत्तों को पालने को लेकर कई सख्त नियम भी बने हैं.

कुत्तों को पालने ही नहीं बल्कि उनकी मौत के बाद दफनाने को लेकर भी नियम हैं. आप ऐसे ही अपने मरे हुए कुत्ते को कहीं भी नहीं फेंक सकते या दफना सकते हैं.

कई जगह कुत्तों के लिए अलग से ग्रेवयार्ड बनाए गए होते हैं, जहां मरने के बाद कुत्तों को दफनाया जाता है.

आप किसी भी पब्लिक पार्क या फिर कूड़े के डिब्बे में कुत्ते का शव नहीं रख सकते हैं, इसे ऐसी जगह पर भी नहीं दफनाया जा सकता है, जहां लोग आते-जाते हों.

अलग-अलग नगर निगमों की तरफ से कुत्तों को दफनाने या उनके अंतिम संस्कार को लेकर नियम बनाए जाते हैं.

कुत्ते की मौत के बाद आप पता करें कि नगर निगम ने इसके लिए क्या व्यवस्था की है, अगर कुछ नहीं है तो आप ऐसी जगह पर इसे दफनाएं जहां कोई आता-जाता न हो. कुत्ते को कम से कम तीन फीट गहरे गड्ढे में दफनाएं.
Published at : 10 Apr 2024 03:57 PM (IST)
Tags :