Does Window AC really cost more than Split AC know the truth

Window AC Split AC Energy Consumption: सर्दियां अब बस जाने को है. कुछ ही हफ्तों बाद गर्मियां पड़ने लगेंगी. गर्मियों के समय में घर से बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है क्योंकि धूप और गर्मी असहनीय पड़ती है. तो घरों में रहना भी आसान नहीं रहता. इसीलिए लोग एक का सहारा लेते हैं अब आम तौर पर बड़े शहरों में लगभग सभी लोगों के घरों में एसी का इस्तोमाल होता है.

लेकिन सामान्य पंखों और कूलर के मुकाबले एसी का इस्तेमाल करने पर बिल ज्यादा आता है. घरों में इस्तेमाल होने वाली एसी भी दो प्रकार की होती हैं. विंडो एसी और स्प्लिट एसी. कई लोगों का मानना है कि स्प्लिट एसी के मुकाबले विंडो एसी का बिल ज्यादा आता है. कितनी है इस बात में सच्चाई चलिए जानते हैंं. 

विंडो एसी का आता है ज्यादा बिल

अगर बात की जाए विंडो एसी और स्प्लिट एसी के बल की तो इसमें विंडो एसी का बिल ज्यादा आता है. विंडो एसी खरीदने पर भले ही आपको सस्ते पड़ जाएं लेकिन जब आप उसका इस्तेमाल करते हैं तो उसका बिल भरने में वह कीमत आपको देनी पड़ जाती है.

विंडो एसी सामान्य तौर पर करीब 900 से 1440 वाट प्रति घंटे के हिसाब बिजली खाता है. एसी का  टेंपरेचर लो रखने के लिए इसके कंप्रेसर को कूलिंग देने के लिए ज़्यादा जोर लगाना पड़ता है. इसके चलते इसका बिल ज्यादा आता है. 

रूम के हिसाब से लगवाएं एसी

अगर आपका कमरा छोटा है और उसमें जगह कम है. तो फिर आप विंडो एसी लगवा सकते हैं. क्योंकि एक तो यह आपके कमरे में जगह नहीं घेरेगी और दूसरा विंडो एसी छोटे कमरों के लिए पर्याप्त मात्रा में कूलिंग देती है. यह मार्केट में स्प्लिट एसी के मुकाबले सस्ती आती है.

इससे आपके पैसे भी बच जाएंगे. लेकिन वही आपका कमरा बड़ा है और आपका बजट भी ठीक है. तो फिर आप स्प्लिट एसी ले सकते हैं. यह थोड़ी महंगी आएगी लेकिन आपकी बिजली की बचत करेगी साथ ही अच्छी कूलिंग भी देगी. 

यह भी पढ़ें: PM Surya Ghar Yojana: हर महीने 300 यूनिट बिजली करते हैं खर्च तो कितने किलोवाट का लगेगा सोलर पैनल?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *