Does electricity bill increase if window AC is installed know the correct answer

Window AC Electricity Bill:  उत्तर भारत में गर्मियों में दस्तक दे दी है. अभी से ही लोगों का घरों के बाहर निकालना काफी मुश्किल हो गया है. अप्रैल, मई, जून और जुलाई यह महीने लोगों के लिए बेहद मुश्किल महीने होते हैं. इन महीना में भयंकर गर्मी पड़ती है. तो सूरज की धूप ऐसी  होती है कि छतों को पार कर कमरों में घुस जाए. इसलिए गर्मियों के मौसम में अब लगभग सभी घरों में एसी का इस्तेमाल होता है. 

एसी का इस्तेमाल सामान्य कूलर या पंखे के इस्तेमाल से थोड़ा खर्चीला जरूर होता है. लेकिन इससे गर्मी से जरूर राहत मिलती है. जो शायद कूलर और पंखे से उतनी ना मिले. अक्सर लोग कहते हैं कि विंडो एसी का बिल स्प्लिट एसी से ज्यादा आता है. क्या वाकई यह बात सच है चलिए जानते हैं.

कितना आता है विंडो एसी का एक महीने का बिल?

विंडो एसी हो या फिर स्प्लिट एसी सामान्य तौर पर लोग एसी का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते. क्योंकि उससे बिल ज्यादा आता है. इसलिए अगर आप 8 घंटे विंडो एसी चलाते हैं. तो फिर आपकी विंडो एसी रोजाना 7-8 यूनिट बिजली की खपत करेगी. जो कि महीने की 210 से लेकर 240 यूनिट तक होती है. 

तो ऐसे में आपके महीने का बिजली बिल बनेगा 1470 से लेकर 1680 के बीच में. हमने यह 1 टन की विंडो एसी की 8 घंटे की खपत से आपको अनुमानित कैलकुलेशन बताई है. एसी के कंजप्शन में उसकी रेटिंग भी महत्व पूर्ण होती है. अगर आपकी एसी फाइव रेटिंग की है. तो वह नॉर्मल 3 या 4 स्टार की एसी से 10 गुना ज्यादा बिजली बचत करेगी. 

स्प्लिट एसी का आता है इतना बिल

स्प्लिट एसी विंडो एसी के मुकाबले थोड़ा सा महंगा आता है. इसके फायदे और है यह आपके घर में या कमरे में कम जगह घेरता है और कूलिंग ज्यादा करता है.  स्प्लिट एसी के बिल की बात की जाए तो अगर आपके घर में डेढ़ टन का फाइव स्टार रेटिंग स्प्लिट एसी लगा है. अगर आप दिन भर में 8 घंटे इस्तेमाल करते हैं तो वह 12 से 15 यूनिट बिजली लेता है. 

यानी महीने की 360 यूनिट से लेकर 450 यूनिट तक अगर 7 रुपए यूनिट से आप बिजली का बिल भर रहे हैं. तो आपका महीने का बिल 2520 रुपये से लेकर 3150 रुपये के बीच में आ सकता है. यानी अगर कंपेयर किया जाए तो विंडो एसी का बिल स्प्लिट एसी के मुकाबले कम आता है. 

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: आधार कार्ड में ये एक चीज नहीं बदल सकते हैं आप, जानें क्या है नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *