Do explore Mini Shimla of Chhattisgarh once the view is like heaven

जब कोई आप से हिल स्टेशन की बात करता होगा तो आपके दिमाग में जरूर कश्मीर, शिमला, मनाली जैसे हिल स्टेशन का नाम आता होगा. लेकिन एक बार आप छत्तीसगढ़ के मिनी शिमला को भी प्लान बनाने के बारे में सोचें. छत्तीसगढ़ को धान की कटोरा कहा जाता है. यह राज्य जनजातीय सांस्कृतिक का एक अद्वितीय संगम है. इस राज्य के उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों में दर्शकों के लिए कई स्थान हैं. मैनपट एक ऐसी जगह है जो छत्तीसगढ़ राज्य के शिमला के नाम से जाना जाता है.बहुत कम लोग मैनपट के बारे में जानते हैं. यदि आप भी यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो आप छत्तीसगढ़ का मैनपट का प्लान बना सकते हैं. 

कहां-कहां जा सकते हैं

मैनपट उत्तरी छत्तीसगढ़ की सुंदर घातियों में स्थित है. यहां आप पर्पटिया, तिब्बती मोनास्ट्री, तिब्बती कैम्प, मेहता पॉइंट, उल्टा पानी, टाइगर पॉइंट, तांगिनाथ मंदिर, घागी जलप्रपात, लिबेरा जलप्रपात, जलपरी आदि जैसे सुंदर स्थान घूम सकते हैं.

गर्मी में जाने के लिए बेस्ट

मैनपट में यात्रीगण के लिए अच्छी आवास व्यवस्थाएं उपलब्ध है. आप यहां लॉज, होटल और रिसॉर्ट बुक कर सकते हैं. आप अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार यहां आवास व्यवस्थाएं देख सकते हैं. मानसून के दौरान यहां हर तरफ हरियाली दिखाई देती है. इसलिए गर्मी में, ठंडी हवा न केवल शरीर को बल्कि मन को भी आराम पहुंचाती है.

कैसे पहुंचे यहां

दिल्ली से आप विमान से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक पहुंच सकते हैं फिर रायपुर से आप बस या ट्रेन से दुर्ग-अंबिकापुर जा सकते हैं. अंबिकापुर से ऑटो या टैक्सी के साथ आप सीधे मैनपट पहुंच सकते हैं. अंबिकापुर से मैनपट की दूरी 40 किलोमीटर है. आप ट्रेन से भी आसानी से आ सकते हैं. सीधा अंबिकापुर तक भी ट्रेन चलती है अगर नहीं मिली तो आप बिलासपुर आ सकते हैं फिर बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए काफी ट्रेन है.

ये भी पढ़ें : स्वर्ग से कम नहीं है भारत का ये राज्य, यहां जाते ही आपकी सब टेंशन हो जाएगी खत्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *