Do Aur Do Pyaar | ‘दो और दो प्यार’ का ट्रेलर जारी, विद्या-प्रतीक ने लगया कॉमेडी का तड़का, जानें कब रिलीज होगा फिल्म

Do Aur Do Pyaar

Loading

मुंबई: विद्या बालन, इलियाना डिक्रूज, प्रतीक गांधी और सेंधिल राममूर्ति स्टारर फिल्म दो और दो प्यार का ट्रेलर जारी हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर में विद्या बालन और प्रतीक गांधी ने रोमांस के साथ कॉमेडी लगया है। ये फिल्म प्यार, हंसी और मॉडर्न रिश्तों की उलझनों का एक खूबसूरत सेलिब्रेशन है।

दो और दो प्यार का ट्रेलर
ट्रेलर में फिल्म की कहानी की झलक देखने को मिली है। ट्रेलर की शुरुआत दो मैरिड कपल काव्या यानी विद्या बालन और अनिरुद्ध यानी प्रतीक गांधी के झगड़े से होती है। दोनों का रिश्ता ठीक नहीं है। एक ओर विद्या का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर विक्रम यानी सेंधिल राममूर्ति से चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर अनिरुद्ध रोजी यानी इलियाना डिक्रूज के प्यार में पर गए हैं।

दोनों अपने-अपने पार्टनर को धोखा देते हैं। हालांकि, इतना सब होने के बाद भी विद्या और प्रतीक एक दूसरे की ओर आकर्षित होने लगते हैं। इसके बाद ट्रेलर में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं। अब देखना होगा कि विद्या और प्रतीक अपनी शादी को एक मौका देते हैं या नहीं। ओवरऑल ट्रेलर काफी धमाकेदार है।

विद्या बालन ने फिल्म के ट्रेलर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि कमर कस लें, क्योंकि अब दो और दो प्यार के साथ मजा और रोमांस दोगुना करने का समय आ गया है! दो और दो प्यार ट्रेलर रिलीज हो गया है।

कब रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म को अवॉर्ड विनिंग एड फिल्म मेकर शीर्षा गुहा ठाकुरता द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म उनकी पहली फीचर फिल्म है। यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति ने अहम रोल प्ले किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *