Diya Aur Baati Hum 2 Cast Ashish Dixit Khushi Dubey To Replace Anas Rashid Deepika Singh

Diya Aur Baati Hum 2 Cast: टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ पॉपुलर शो में से एक था. इस सीरियल में दीपिका सिंह और अनस रशीद लीड रोल में थे. अब ऐसा कहा जा रहा है कि ‘दीया और बाती हम’ का दूसरा सीजन लॉन्च होने जा रहा है. 

‘दीया और बाती हम’ शो का जल्द आ रहा है दूसरा सीजन

रिपोर्ट के मुताबिक, शशि और सुमीत एक नए शो के लॉन्च की तैयारी कर रहे हैं जो एक आईएएस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमेगा. टीवी शो ‘जो आशिकाना’ और ‘नागिन’ फेम खुशी दुबे इस शो के दूसरे सीजन में दीपिका सिंह की जगह ले सकती हैं. ऐसी अफवाह है कि नवनीत मलिक और आशीष दीक्षित दीया और बाती हम सीजन 2 में मुख्य भूमिका में ख़ुशी के साथ शामिल होंगे.

सीरियल में अनस-दीपिका की जगह नजर आएंगे ये स्टार्स? 

इसके अलावा टीवी शो ‘बातें कुछ अनकही’ के बंद होने की अफवाह है. ये शो अलविदा कह सकता है क्योंकि चैनल रात 9 बजे के स्लॉट में एक मजबूत शो चाहता है. रेटिंग में सुधार होने पर इसे नए टाइम स्लॉट में भी बदलाव किया जा सकता है. अब आकर ‘बातें कुछ अनकही’ की टीआरपी बेहतर हो गई है, ऐसे में देखना होगा कि ये शो बंद होगा या नहीं. 

 

बता दें कि टीवी पर कई ऐसे शो आते हैं जो दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहते हैं. ‘दीया और बाती हम’ भी उनमें से ही एक था. अब देखना ये होगा कि इस सीरियल का दूसरा सीजन दर्शकों को कितना पसंद आता है. इससे पहले भी कई शो के दूसरे सीजन आए हैं लेकिन वो पहले के मुकाबले इतना कमाल नहीं दिखा पाए हैं ऐसे में इस सीरियल के दूसरे सीजन को देखने के बाद पता चलेगा कि ये शो दर्शकों के दिल में कितना उतर पाता है. 

 

यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: मां की खातिर अनुपमा करेगी विदेश जाने का फैसला, लेटेस्ट एपिसोड में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *