Divyanka Tripathi Husband Vivek Dahiya On Jhalak Dikhhla Jaa 11 Being Biased | Jhalak Dikhla Jaa 11 से बाहर होने पर सामने आया विवेक दहिया का रिएक्शन, बोले

Vivek Dahiya: झलक दिखला जा सीजन 11 फिलहाल सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा है और कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स ने इस डांस रियलिटी शो में हिस्सा लिया है. विवेक दहिया भी शो का हिस्सा थे, लेकिन हाल ही में उन्हें बाहर कर दिया गया. उन्होंने डांस करने का आखिरी मौका सिर्फ तीन अंकों से गंवा दिया. 

झलक दिखला जा सीजन 11 से बाहर होने पर सामने आया विवेक दहिया का रिएक्शन

हाल ही में एक इंटरव्यू में विवेक ने बातचीत की और उनसे शो में उनके सफर और बहुत कुछ के बारे में बात की. जब उनसे पूछा गया कि सोशल मीडिया पर लोग कहते हैं कि शो कुछ कंटेस्टेंट जैसे तनीषा मुखर्जी और अन्य की तरफ भेदभावी है, तो विवेक ने कहा, ‘क्या ये कूटनीतिक या वास्तविक होने का समय है? हे भगवान’. 

‘सोचना बहुत मुश्किल है…’

उन्होंने आगे कहा, ‘आखिरकार यह एक बिजनेस है. एक सफल शो बनाने और बड़ी संख्या में दर्शकों को इसे देखने के लिए प्रेरित करने के लिए उन्हें वह करना होगा जो आवश्यक है. हम सभी का सफर है और हम सभी अपने-अपने तरीके से शो में भूमिका निभाते हैं. अपने आप को एक तरफ रखना, निस्वार्थ होना, और किसी अन्य प्रतियोगी के बारे में सोचना बहुत मुश्किल है जिसके साथ आप काम कर रहे हैं’. 

 

आगे विवेक ने कहा- ‘हम सभी ने देखा कि वे किस दुनिया से आए हैं, चाहे वह तनीषा हों, करुणा जी हों या संगीता, हर कोई, और आप वाह-वाह कह रहे हैं. वे सभी सेलिब्रिटी हैं. यह आंकना बहुत मुश्किल है कि कोई कितना प्रयास कर रहा है. बाहर से, ऐसा लग सकता है कि वे इसे आसानी से कर रहे हैं, लेकिन आप नहीं जानते वे कहां से हैं और उनकी कहानी क्या है. मुझे लगता है कि उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है’.

 

 

यह भी पढ़ें: ‘मेरे लिये फिल्म से कही बढकर हैं फाइटर…’, Siddharth Anand ने फिल्म को लेकर बोल दी ये बात, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *