Divya Khosla Kumar upcoming movies Hero Heroine new poster released

Divya Khosla Kumar Movie Hero Heroine New Poster: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. फैंस उनके लुक्स के दीवाने हैं. दिव्या की आने वाली फिल्म का नाम हीरो-हीरोइन है जो हिंदी और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी. इस फिल्म के चर्चे खूब हैं और अब फिल्म का दूसरा पोस्टर एक्ट्रेस ने शेयर कर दिया है. इस लुक में भी दिव्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसके पहले वाला पोस्टर भी खूब सुर्खियों में रहा है. दिव्या खोसला की इस फिल्म का इंतजार फैंस को काफी समय से है.

‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘रुस्तम’, ‘पैडमैन’, और ‘परी’ जैसी क्रांतिकारी फिल्में देने बनाने वाली प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा अब एक नई फिल्म के साथ आ रही हैं. फिल्म हीरो-हीरोइन में प्रेम और ड्रामा दिखाया जाएगा. सुरेश कृष्णा इस फिल्म का निर्देशन करेंगे और इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. इसमें असल जीवन की एक लव स्टोरी को दिखाया जाएगा जो दर्शकों को पसंद आ सकती है.

दिव्या खोसला कुमार ने शेयर किया ‘हीरो-हीरोइन’ का पोस्टर

दिव्या खोसला कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म हीरो-हीरोइन का दूसरा पोस्टर शेयर किया है इसके कैप्शन में उन्होंने फिल्म की पूरी टीम के बारे में बताया है इसके साथ ही निर्माता-निर्देशक को टैग करते हुए उन्होंने फिल्म का ये पोस्टर शेयर किया है.


वहीं इसके पहले इस फिल्म का पहला पोस्टर कुछ दिनों पहले शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मेरी मां के आशीर्वाद के साथ मैं आपके लिए हीरो-हीरोइन का पहला लुक शेयर कर रही हूं. ये एक ऐसी जर्नी है जिसे आपका प्यार चाहिए.’


रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेरणा अरोड़ा इसके बारे में कहती हैं, ‘अब तक मिले प्रतिसाद से उत्साहित हूं, यह एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. ये प्रेम के अप्रत्याशित मोड़ों को लेते हुए भावनाओं की एक कलाकृति को उजागर करती है. इसका पोस्टर इस सिनेमाई यात्रा से क्या उम्मीद करने की एक झलक देते हैं, मैं वादा करती हूं कि कहानी आपको अपनी सीटों के किनारे पर रखेगी. यह फिल्म आधुनिक प्रेम का जश्न है, और हम जो जादू बनाया है उसे साझा करने के लिए उत्सुक हैं. मैं आशा करती हूं कि इस फिल्म को मेरी पिछली फिल्मों की तरह ही स्वीकार किया जाएगा.’

यह भी पढ़ें: 67 साल के जैकी श्रॉफ कैसे रखते हैं खुद को फिट? एक्टर ने दिए हैं मोटापा कम करने के ये फिटनेस मंत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *