
दिल्ली मेट्रो में सफर करने के कुछ नियम भी हैं, जो मेट्रो स्टेशनों पर लिखे होते हैं. इनमें बताया जाता है कि आपको क्या करना है और क्या नहीं.

कई लोगों के मन में सवाल होता है कि ट्रेन की तरह क्या मेट्रो में भी किसी को किराये में छूट मिलती है या कोई मुफ्त सफर कर सकता है?

दरअसल दिल्ली मेट्रो में महिलाओं, छात्रों या फिर सीनियर सिटिजंस के लिए किसी भी तरह की छूट नहीं है. स्टूडेंट्स को छूट देने की बात कुछ साल पहले हुई थी, लेकिन ये लागू नहीं हो पाया.

दिल्ली मेट्रो में 3 फीट (90 सेमी) ऊंचाई तक के बच्चों को वयस्कों के साथ मुफ्त यात्रा करने की इजाजत है. इस हाइट से ज्यादा के बच्चों का पूरा टिकट लगता है.

दिल्ली मेट्रो में काम करने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान मेट्रो स्टेशनों पर फ्री एक्सेस मिलता है, जिससे वो मुफ्त यात्रा कर सकते हैं. हालांकि ये कार्ड उन्हें नहीं दिया जाता है.

अगर आपको किराये में छूट चाहिए तो आप मेट्रो का स्मार्ट कार्ड खरीद सकते हैं, इससे आपको 10% और पीक आवर के बाद सफर में 20 परसेंट तक की छूट मिल जाती है.
Published at : 05 Apr 2024 05:22 PM (IST)