Site icon News Sagment

Direct Tax Collections For FY24 Grow Over 20.66 Percent To 13.70 Lakh Crore Rupees 2.25 Lakh Crore Refund Issued

Direct Tax Collections For FY24 Grow Over 20.66 Percent To 13.70 Lakh Crore Rupees 2.25 Lakh Crore Refund Issued

Direct Tax Collections: वित्त वर्ष 2023-24 में 17 दिसंबर 2023 तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में समान अवधि के मुकाबले 20.66 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13,70,388 करोड़ रुपये रहा है जो बीते साल समान अवधि के दौरान 11,35,754 करोड़ रुपये रहा था. यानि बीते साल के मुकाबले डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में इब तक 2.35 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 

वित्त मंत्रालय ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन को लेकर डेटा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13,70,388 करोड़ रुपये रहा है जिसमें कॉरपोरेट टैक्स (CIT) 6,94,798 करोड़ रुपये और सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) को मिलाकर पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) 6,72,962 करोड़ रुपये रहा है. ये डेटा टैक्सपेयर्स को जारी किए गए रिफंड के बाद का है.

रिफंड को जोड़ दें तो वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान डायरेक्ट टैक्स का ग्रॉस कलेक्शन 15,95,639 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वित्त वर्ष के समान अवधि के दौरान 13,63,649 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले 2023-24 में ग्रॉस  डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 17.01 फीसदी का उछाल आया है. 15,95,639 करोड़ रुपये के ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 7,90,049 करोड़ रुपये कॉरपोरेट टैक्स और 8,02,902 करोड़ रुपये एसटीटी को मिलाकर पर्सनल इनकम टैक्स शामिल है. 

कुल ग्रॉस डायरेक्ट कलेक्शन में एडवांस टैक्स 6,25,249 करोड़ रुपये, टीडीएस 7,70,606 करोड़ रुपये, सेल्फ एसेसमेंट टैक्स 1,48,677 करोड़ रुपये, रेग्यूलेर एसेसमेंट टैक्स 36,651 करोड़ रुपये और दूसरे मदों से आया टैक्स 14,455 करोड़ रुपये है. मौजूदा वित्त वर्ष में जहां 6,25,249 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स आया है वहीं बीते साल एडवांस टैक्स 5,21,302 करोड़ रुपये रहा था. 

इनकम टैक्स विभाग वित्त वर्ष 2023-24 में 17 दिसंबर 2023 तक टैक्सपेयर्स को 2.25,251 करोड़ रुपये रिफंड जारी कर चुका है. 

ये भी पढ़ें 

IRCTC Stock Price: आईआरसीटीसी का शेयर पहुंचा दो साल के हाई पर, 10% के उछाल के बाद स्टॉक में लगा अपर सर्किट

Exit mobile version