Dipika kakar returned home from hospital 11 days after surgery husband Shoaib shared video

Dipika Kakar Returns Home From Hospital: टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपनी लाइफ के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हाल ही में पता चला था कि एक्ट्रेस को लीवर कैंसर हुआ है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनकी सर्जरी हुई. वहीं अब सर्जरी के 11 दिन बाद एक्ट्रेस को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. एक्ट्रेस घर लौट आई हैं. इसकी झलक शोएब इब्राहिम ने लेटेस्ट ब्लॉग में दिखाई.

11 दिन बाद अस्पताल से घर लौटीं दीपिका

शोएब इब्राहिम काम के साथ एक यूट्यूब चैनल भी हैंडल करते हैं. जिसपर एक्टर अपनी लाइफ के हर अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते हैं. अपने हालिया ब्लॉग में एक्टर ने दीपिका कक्कड़ के फैंस को गुड न्यूज दी. शोएब ने बताया कि दीपिका को अस्पताल से डिसार्ज मिल गया है. वो 11 सर्जरी के 11 दिन बाद घर जा रही हैं. इस वीडियो में दीपिका कक्कड़ ने भी फैंस से बात की और घर जाने की खुशी जाहिर की.

दीपिका और शोएब ने डॉक्टर्स को कहा थैंक्यू

शोएब इब्राहिम ने बताया कि, दीपिका को छुट्टी तो मिल गई है, लेकिन अभी चेकअप के लिए हमें लगातार अस्पताल आना होगा. अभी उसकी दवाईयां भी चलेंगी. शोएब ने इस ब्लॉग में दीपिका के घर पहुंचने की झलक भी दिखाई. जहां एक्ट्रेस को बेटा बेसब्री से उनका इंतजार कर रहा था. वीडियो में शोएब और दीपिका ने अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर्स को थैंक्यू कहा. उन्होंने बताया कि 11 दिन में अस्पताल के हर शख्स ने उनका बहुत ख्याल रखा है.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे पर जताया दुख

वीडियो के आखिर में दीपिका और शोएब ने अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे पर दुख जताया. कपल ने कहा कि, ‘उस प्लेन में कितने ही ऐसे लोग थे जो अपनी फैमिली और बच्चों के लिए सपने लिए बैठे होंगे. तो लाइफ का कुछ पता नहीं चलता. कब किसका आखिर वक्त हो कुछ नहीं पता. इसलिए आप बस अपनी लाइफ खुलकर जियो और ऊपर वाले को खुश करने के बारे में सोचो. हम बस दुआ कर रहे हैं कि अल्लाह उन सबकी फैमिली को हिम्मत दें.’

 

ये भी पढ़ें –

नई दुल्हन हिना खान से डरते हैं रॉकी जायसवाल? बोले -‘शेरखान से कौन पंगा लेगा’

 

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *