Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी एक्टर शोएब मलिक इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में अपने डांस का जलवा बिखेर रहे हैं. शो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. शो के ग्रैंड फिनाले में बस कुछ दिन बाकी हैं. शोएब मलिक शो के फाइनलिस्ट भी बन गए हैं. लेकिन ग्रैंड फिनाले से पहले ही शोएब की तबीयत बिगड़ गई है. वाइफ दीपिका कक्कड़ ने तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी फैंस को दी है.
दीपिका कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शोएब इब्राहिम की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्टर अपने घर में ही बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में ड्रिप भी लगी हुई है. शोएब को देख ऐसा लग रहा है कि उनकी हालात बहुत खराब है.
दीपिका ने लिखी ये बात
इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा है- ‘ऐसी हालत में भी इनका दिमाग काम करना चाहता है लेकिन इनकी बॉडी ने साथ छोड़ दिया है. जल्द ही दोबारा से खड़े हो मेरे हीरे शोएब ‘.
वाइफ दीपिका संग शोएब इब्राहिम ने दी थी परफॉर्मेंस
शोएब मलिक ने ‘झलक दिखला जा 11’ में पिछले हफ्ते अपनी वाइफ दीपिका के साथ परफॉर्मेंस दी थी. कपल का एक्ट देख शो के जजेस , फराह खान, मलाइका अरोड़ा और अरशद वारसी भी काफी इमोशनल हो गए थे. शोएब और दीपिका ने अपना एक्ट अपने बेटे रुहान को डेडिकेट किया था.
शादी के 5 साल बाद पेरेंट्स बने शोएब-दीपिका
शोएब मलिक पिछले साल ही एक बेटे के पिता बने हैं. उनकी वाइफ दीपिका कक्कड़ ने जून में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. कपल शादी के 5 साल बाद पेरेंट्स बना था. इस वक्त कपल का लाडला बेटा रुहान इब्राहिम 9 महीने का हो गया है.
शोएब-दीपिका का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शोएब इब्राहिम ‘झलक दिखला जा’ से पहले सीरियल ‘अजूनी’ में नजर आ रहे थे. वहीं, दीपिका कक्कड़ की बात करें तो मां बनने के बाद उन्हें एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है. वो सोशल मीडिया और अपने व्लॉग के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. दीपिका के व्लॉग्स को फैंस खूब पसंद करते हैं.