Dipika Kakar Celebrate Sister In Law Saba Ibrahim Birthday Actress Shared Post

Saba Ibrahim Birthday: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. सबा के लिए ये बर्थडे काफी स्पेशल था, क्योंकि इस सबा के इस बर्थडे पर दीपिका के बेटे रुहान भी साथ में नजर आए. दीपिका कक्कड़ ने अपनी ननद के जन्मदिन को ग्रैंड बनाने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी. 

ननद सबा इब्राहिम को बर्थडे विश करना भूल गईं दीपिका कक्कड़?

दीपिका कक्कड़ ने भले ही अपनी ननद का जन्मदिन बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट किया हो, लेकिन एक्ट्रेस से एक चूक हो गईं जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. दरअसल दीपिका बर्थडे वाले दिन अपनी ननद के लिए पोस्ट करना ही भूल गईं. 

पोस्ट कर लिख दी ये बात

दीपिका ने इस बात को सबा को विश करते हुए लिखा- ‘सबा इब्राहिम आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, हमेशा ऐसे ही खुश रहे तू, दिल से यही दुआ है…और मुझे पता है तेरा ख्याल रखने के लिए सनी है, वो तूझे कभी उदास होने नहीं देगा, थैंक्यू सनी…हमारी सबा को इतनी सारी खुशियां देने के लिए…लव यू दोनों को…और इस बार मैं फिर पोस्ट करने के लिए लेट हो गई’.

 

दीपिका ने ननद के बर्थडे पर फोटोज शेयर किए है. तस्वीर में दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम और उनके बेटे रुहान सबा और उनके पति खालिद के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. फोटोज में शोएब भी बहन के बर्थडे पार्टी में बेहद खुश नजर आ रहे हैं. शादी के बाद सबा का ये दूसरा बर्थडे था, जिसे सबा ने हमेशा की तरह अपने परिवार के साथ मनाया.

 

बता दें कि दीपिका कक्कड़ अपनी ननद के साथ काफी अच्छा रिश्ता शेयर करती हैं. सबा की फैन फॉलोइंग भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा हैं. 

 

 

यह भी पढ़ें: Umang 2023: उमंग इवेंट में लगा सितारों का मेला, साथ में बैठी दिखीं दीपिका और शहनाज, तेजस्वी प्रकाश के दिलकश अंदाज ने खींचा सबका ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *