dipika kakar cancer surgery recovery vlog marks neck visible update | सर्जरी के बाद दीपिका के गले पर पड़े निशान: शोएब बोले- धीरे-धीरे हो रही ठीक, लेकिन अभी भी उसे हो रहा है दर्द

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
शोएब इब्राहिम ने एक व्लॉग शेयर किया जिसमें दीपिका के गले पर  रैशेज और सर्जरी के निशान नजर आए। - Dainik Bhaskar

शोएब इब्राहिम ने एक व्लॉग शेयर किया जिसमें दीपिका के गले पर रैशेज और सर्जरी के निशान नजर आए।

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सेकेंड स्टेज के लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद रिकवरी फेज में हैं। हाल ही में शोएब इब्राहिम के व्लॉग में दीपिका ने पहली बार अपनी गर्दन के सर्जरी मार्क्स दिखाए। शोएब ने बताया कि दीपिका की हालत अब धीरे-धीरे बेहतर हो रही है, लेकिन अभी भी उन्हें दर्द है। उनकी गर्दन से पट्टी हट चुकी है और वहां सर्जरी के निशान साफ नजर आ रहे हैं। साथ ही, वहां रैशेज भी हैं।

सर्जरी के बाद दीपिका के गले पर जख्म के निशान नजर आए।

सर्जरी के बाद दीपिका के गले पर जख्म के निशान नजर आए।

दीपिका ने बताया कि उन्होंने 12 दिन बाद अपने बाल धोए हैं। बाल धोने के बाद उन्हें फ्रेशनेस महसूस हुई। वहीं हाल ही में दीपिका ने सर्जरी के बाद अपना पहला व्लॉग भी शूट किया। उन्होंने कहा, “मैं घर पर हूं, सब मेरे पास हैं। रूहान पास है। मुझे बहुत प्यार मिला है।”

3 जून को हुई दीपिका कक्कड़ की सर्जरी

दीपिका कक्कड़ की 3 जून को सेकेंड स्टेज लिवर कैंसर की 14 घंटे लंबी सर्जरी हुई। वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं। सर्जरी के 11 दिन बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिला।

दीपिका की सर्जरी 3 जून को कोकिलाबेन अस्पताल में हुई थी।

दीपिका की सर्जरी 3 जून को कोकिलाबेन अस्पताल में हुई थी।

दीपिका ने सर्जरी के बाद इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- ‘11 दिन हो गए हैं और अब मैं घर पर हूं। ट्यूमर से फ्री, लेकिन अभी ये ट्रीटमेंट का बस एक हिस्सा था। बाकी का इलाज आने वाले टाइम में होगा। मुझे भरोसा है कि मैं इससे निकल जाऊंगी। जैसा कि मैंने पहले भी कहा था।’

दीपिका ने आगे लिखा था- ‘11 दिन मुश्किल थे लेकिन हमारे आसपास शानदार लोग थे, जिनकी वजह से चीजें आसानी से हो गईँ। तकलीफ तो हुई लेकिन कोकिलाबेन अस्पताल में सबने बड़े प्यार और गर्मजोशी से इसे हैंडल किया।’

सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर डॉक्टर और नर्स को धन्यवाद जताया था।

सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर डॉक्टर और नर्स को धन्यवाद जताया था।

अपने लंबे-चौड़ा पोस्ट में दीपिका एक-एक करके सभी डॉक्टर, नर्स, वार्ड सिस्टर्स का आभार जताया था। साथ ही अपने फैंस से कहा था कि उनके लिए आगे भी दुआ करें ताकि आगे का ट्रीटमेंट भी आसानी से हो जाए।

बता दें कि मई महीने में उनके पति शोएब ने सोशल मीडिया के जरिए ही फैंस को बताया था कि दीपिका को सेकेंड स्टेज का लिवर कैंसर है।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *