Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim son Ruhaan learned the names of his parents cute reaction goes viral

Dipika Kakkar Son Ruhaan : टेलीविजन की मशहूर जोड़ी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में शोएब ने अपने व्लॉग में खुलासा किया कि दीपिका को लीवर में ट्यूमर था, जिसके लिए उन्हें 14 घंटे लंबी सर्जरी से गुजरना पड़ा. फिलहाल दीपिका सर्जरी के बाद अब पहले से काफी बेहतर हैं. इन सबके बीच दीपिका और शोएब के बेटे का एक रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

दीपिका का चला था 14 घंटे तक ऑपरेशन
शोएब ने बताया कि दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर का सामना करना पड़ा और उनकी बड़ी सर्जरी सफल रही. अब वह ICU से बाहर हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं. उन्होंने सिंपल खाना भी शुरू कर दिया है. शोएब ने अपने व्लॉग में दीपिका की झलक भी दिखाई, जिसमें वह कमजोर नजर आ रही थीं लेकिन उनके चेहरे पर सुकून था.

व्लॉग में दीपिका अपने फैंस से बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं. उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के स्टाफ, नर्सें और यहां तक कि दूसरे पेशेंट के परिवार वाले भी उनके लिए दुआ कर रहे थे. उन्होंने सभी को थैंक्स किया और कहा कि इन सभी की दुआओं ने उन्हें हिम्मत दी.

दीपिका के बेटे ने जीता सबका दिल

शोएब ने यह भी बताया किया कि इस टफ सिचुएशन में पूरा परिवार एकजुट रहा और उनके बेटे रुहान की देखभाल बारी-बारी से की गई. एक क्लिप में रुहान को अपनी दादी और शोएब की बहन सबा के साथ खेलते हुए दिखाया गया. एक और प्यारा पल तब सामने आया जब सबा रुहान को उसके मम्मी-पापा के नाम सिखा रही थीं. रुहान ने जब शोएब का नाम लेना सीखा तो वह खुशी से झूम उठे, लेकिन जब दीपिका को ‘दीपी’ कहने को कहा गया, तो उसने मना कर दिया और बोला – “नहीं, मम्मा.”

यह पल फैंस का दिल जीत गया. फिलहाल दीपिका की सेहत में सुधार है और वह अपने बेटे रुहान के साथ समय बिता रही हैं. उनका यह सफर न केवल उनके साहस को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि जब साथ हो परिवार और प्यार, तो हर मुश्किल आसान हो जाती है.

ये भी पढ़ें:-Housefull 5 Box Office Collection Day 6: 240 करोड़ की लागत में बनी ‘हाउसफुल 5’ क्या निकाल पाएगी बजट? जानें- 6 दिन के कलेक्शन की पूरी रिपोर्ट

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *