Diljit Dosanjh viral video with ed sheeran punjabi performs what singer charges for private events

Diljeet Dosanjh Fees :पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का नाम तो हर कोई जानता है. हर पार्टी की शान, हर कॉन्सर्ट की जान दिलजीत का नाम उनकी पर्सनैलिटी पर काफी सटीक बैठता है. सिंगर सही में अपने नाम के मुताबिक हर किसी का दिल जीत लेते हैं. पिछले कई महीनों से सिंगर अलग-अलग वजहों से खबरों में बने हुए हैं. पिछले महीने सिंगर अनंत- राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में थे. इस कॉन्सर्ट में खुद अनंत अंबानी ने उनसे 20 मिनट एक्स्ट्रा गाने की रिक्वेस्ट की थी. और अब सिंगर अपने एड शीरन कॉन्सर्ट के वीडियो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक हर जगह ये वीडियो आपको दिख जाएगा. इस कॉन्सर्ट में सिंगर ने हॉलीवुड सिंगर के साथ पंजाबी गाना गाया था. जिसे देखने के लिए लोगों ने हजारों रुपए की टिकट ली थी. लेकिन क्या आप जानते हैं दिलजीत अपनी कीमती आवाज के लिए कितनी मोटी फीस लेते हैं. 

इतने करोड़ है सिंगर की फीस 
हाल ही में सिगंर ने एड शीरन की एक इंस्टाग्राम पोस्ट वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में सिंगर एड के साथ पंजाबी गाना गाते हुए दिख रहे हैं. एड को पहली बार भारत में हिंदी पांजाबी मिक्स वर्जन में गाते देख फैंस की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है. डीनए की रिपोर्ट के मुताबिक दिलजीत दोसांझ अपने एक प्राइवेट परफॉर्मेंस के लिए 4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. बात करें सिंगर की प्राइवेट परफॉर्मेंस की तो सिंगर ने हाल ही में अनंत अबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म किया था. हालांकि इस इवेंट के लिए सिंगर ने क्या कीमत ली थी इसके बारे में जानकारी नहीं दी है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ये कीमत भी 4 करोड़ के आसपास ही होगी.


दिलजीत का लेटेस्ट गाना 
कोचेला में परफॉर्म करने वाले दिलजीत एकलौते पंजाबी सिंगर हैं. पिछले साथ यहां पर अपनी परफॉर्मेंस देकर सिंगर ने हिस्ट्री क्रिएट कर दी थी.  अब सिंगर के लेटेस्ट गाने की बात करें तो उन्होंने करीना कपूर की ‘द क्रू’ फिल्म के लिए गाना गाया है. ‘द क्रू’ 29 मार्च को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में तब्बू के साथ कृति सेनन और करीना कपूर ने भी काम किया है. 

ये भी पढ़ें: Arbaaz Khan on Arhaan Bollywood Debuet: मलाइका और अपने बेटे अरहान के बॉलीवुड डेब्यू की खबर पर अरबाज खान का क्या रहा रिएक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *