Diljeet dosanjh is father of a child | दिलजीत दोसांझ हैं एक बच्चे के पिता: विदेश में रहती हैं सिंगर की वाइफ, कियारा आडवाणी ने भी धोखे से किया था खुलासा

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिलजीत दोसांझ इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल ही में सिंगर ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में जमकर परफॉर्म किया था। इसके अलावा दिलजीत ने ब्रिटिश सिंगर ED शिरीन के साथ भी परफॉरमेंस के दौरान स्टेज पर समा बांध दिया था। ऐसे में अब सिंगर के शादीशुदा होने की खबरें आ रही हैं।

दिलजीत की वाइफ विदेश में रहती हैं
दिलजीत दोसांझ अपनी निजी जिंदगी को लेकर बातचीत करना पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने कभी भी अपनी फैमिली के बारे में नहीं बताया। लेकिन अब दिलजीत का एक पुराना किस्सा सामने आया है। ये इंटरव्यू साल 2019 में आई फिल्म ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन के दौरान का है। बातचीत के समय कियारा आडवाणी ने कहा था कि उन्हें छोड़कर यहां सभी के बच्चे हैं। बता दें, उस इंटरव्यू में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर और कियारा आडवाणी थे। कियारा ने बातों-बातों में कहा था- मेरे लिए ये सब नॉलेज से भरा हुआ है। क्योंकि मैं अकेली हूं, जिसका यहां कोई बच्चा नहीं है।

दिलजीत दोसांझ वाइफ संदीप कौर के साथ।

दिलजीत दोसांझ वाइफ संदीप कौर के साथ।

सिंगर अपनी फैमिली को मीडिया से दूर रखना चाहते हैं
दिलजीत दोसांझ की वाइफ का नाम संदीप कौर है। कपल का एक बेटा भी है। दिलजीत की वाइफ बेटे के साथ अमेरिका में रहती हैं। सिंगर उन्हें मीडिया से और लोगों की नजरों से दूर रखना चाहते हैं।

दिलजीत दोसांझ और संदीप कौर।

दिलजीत दोसांझ और संदीप कौर।

यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आए
एक यूजर ने लिखा- क्या? शादीशुदा और एक बच्चा? वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ये बहुत पुरानी खबर है। हम पंजाब में रहने वाले लोग ये जानते हैं। क्योंकि ‘लक 28’ गाने के दौरान उनका विवाद हुआ था, जिसके बाद दिलजीत, बीवी और बच्चे की सुरक्षा के लिए उनके साथ अमेरिका शिफ्ट हो गए थे।

यूजर्स के रिएक्शन सामने आए।

यूजर्स के रिएक्शन सामने आए।

दिलजीत अमेरिका क्यों शिफ्ट हुए थे
अपने शुरुआती करियर के फेज में दिलजीत के एक गाने ‘लक 28’ पर जमकर विवाद हुआ था। इतना कि दिलजीत के घर के बाहर आंदोलन और नारे लगने लगे थे। यहां तक कि पुलिस भी आ गई थी। ये सब देख, दिलजीत की मां बेहद घबरा गई थीं। दिलजीत भी अंदर से काफी डर गए थे। यही वजह थी कि वे अपने पूरे परिवार को लेकर भारत से बाहर चले गए और वहीं बस गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *